Apara Ekadashi 2022 Puja Muhurt: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी का व्रत रखा जाता है. इसे अचला एकादशी भी कहते हैं. इस साल अपरा/ अचला एकादशी व्रत 26 मई दिन गुरुवार को रखा जाएगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार अपरा एकादशी के दिन सर्वार्थसिद्धि योग व रेवती नक्षत्र रहेगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक़, सर्वाथसिद्धि योग गुरुवार को सुबह 05:26 बजे से शुक्रवार को 05:26 तक रहेगा. धर्म शास्त्रों की मान्यता है कि सर्वाथसिद्धि योग में एकादशी व्रत और पूजन अति फलदायी होता है. इस दिन पूजा और व्रत करने से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है.
अपरा एकादशी और गुरुवर के दिन विष्णु की पूजा होती है उत्तम फलदायी
एकादशी व्रत में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. गुरुवार का दिन भी भगवान विष्णु को समर्पित होता है. माना जाता है कि जब एकादशी की तिथि गुरुवार को पड़ती है तो इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है.
अपरा एकादशी व्रत पूजा शुभ मुहूर्त
- एकादशी तिथि का प्रारंभ: 25 मई 2022 दिन बुधवार को सुबह 10:32 बजे से
- एकादशी तिथि का समापन: 26 मई गुरुवार सुबह 10:54 पर
- एकादशी व्रत का प्रारंभ: 26 मई दिन गुरुवार को
- अपरा एकादशी व्रत का पारण: 27 मई दिन शुक्रवार को सुबह 5:30 से 8:05 तक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.