April 2020 Calendar: अप्रैल का महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार है. जिनका अपना अलग ही महत्व है. अप्रैल में ही हनुमान जंयती है. वहीं एकादशी और प्रदोष जैसे महत्वपूर्ण व्रत भी है. ये व्रत किस दिन पड़ रहे हैं, इस बारे में यहां जानकारी दी जा रही है.


अप्रैल माह का शुभारंभ बहुत ही अच्छी तिथि से होने जा रहा है. अप्रैल के आरंभ में जहां अष्टमी है वहीं 2 अप्रैल को राम नवमी का पर्व है. अप्रैल माह धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस माह में दो एकादशी के व्रत भी है. सभी व्रतों में एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. इस दिन भगवान बिष्णु की पूजा की जाती है.


अप्रैल माह के व्रत और पर्व




  • 2 अप्रैल 2020 राम नवमी

  • 3 अप्रैल 2020 चैत्र नवरात्रि पारणा

  • 4 अप्रैल 2020 कामदा एकादशी

  • 5 अप्रैल 2020 प्रदोष व्रत (शुक्ल)

  • 8 अप्रैल 2020 हनुमान जयंती

  • 8 अप्रैल 2020 चैत्र पूर्णिमा व्रत

  • 11 अप्रैल 2020 संकष्टी चतुर्थी

  • 13 अप्रैल 2020 बैसाखी

  • 13 अप्रैल 2020 मेष संक्रांति

  • 18 अप्रैल 2020 वरुथिनी एकादशी

  • 20 अप्रैल 2020 प्रदोष व्रत (कृष्ण)

  • 21 अप्रैल 2020 मासिक शिवरात्रि

  • 22 अप्रैल 2020 वैशाख अमावस्या


यहां पढ़ें


Vinayak Chaturthi Vrat 2020: विनायक चतुर्थी पर ऐसे करें गणेश जी की पूजा, ये है व्रत कथा, जानें शुभ समय


दुर्गा चालीसा का पाठ करने से भक्तों की हर मुराद होती है पूरी, मां दुर्गा होती हैं प्रसन्न