April 2022 Shubh Muhurat: अप्रैल के दूसरें सप्ताह में किए जा सकते हैं शुभ कार्य, जानें विवाह- गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त
अप्रैल के दूसरे सप्ताह की शुरुआत 11 अप्रैल, सोमवार यानी कल से हो रही हैं. और 17 अप्रैल, रविवार के दिन सप्ताह समाप्त हो जाएगा. अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुभ कार्यों किए जा सकते हैं.
![April 2022 Shubh Muhurat: अप्रैल के दूसरें सप्ताह में किए जा सकते हैं शुभ कार्य, जानें विवाह- गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त April 2022 Shubh Muhurat Dates For Vivah Wedding Griha Pravesh Mundan Naamkaran April 2022 Shubh Muhurat: अप्रैल के दूसरें सप्ताह में किए जा सकते हैं शुभ कार्य, जानें विवाह- गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/ba9a5532d85eb8898601de190d2d3329_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अप्रैल के दूसरे सप्ताह की शुरुआत 11 अप्रैल, सोमवार यानी कल से हो रही हैं. और 17 अप्रैल, रविवार के दिन सप्ताह समाप्त हो जाएगा. अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुभ कार्यों किए जा सकते हैं. 15 अप्रैल से शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. और इसी दिन से शादियों, मुंडन, गृह प्रवेश, नामकरण आदि का दौर शुरू हो जाएगा. अगर आप शुभ महुर्त के इंतजार में बैठे हैं, तो 15 अप्रैल का दिन शुभ कार्यों के लिए उत्तम है. आइए जानते हैं इस सप्ताह शुभ मुहूर्त की तारीखों के बारे में.
अप्रैल 2022 दूसरे सप्ताह के शुभ मुहूर्त
शुभ विवाह मुहूर्त अप्रैल 2022
बता दें कि बीते माह खरमास शुरू होने के कारण सभी शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई थी, जो कि 15 अप्रैल से हट रही है. इस दिन से विवाह के रुके कार्यक्रम फिर से किए जा सकेंगे. इस सप्ताह शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए 15 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल शुभ समय हैं.
जनेऊ संस्कार मुहूर्त अप्रैल 2022
अगर आप जनेऊ या उपनयन संस्कार करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए सप्ताह में एक ही दिन है. 11 अप्रैल, सोमवार के दिन जनेऊ संस्कार के लिए शुभ समय है. इस दिन शुभ समय सुबह 07 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है.
नामकरण मुहूर्त अप्रैल 2022
संतान का नामकरण संस्कार करने के लिए 11 अप्रैल और 15 अप्रैल का दिन शुभ बताया जा रहा है. इन दो शुभ दिनों में बच्चे का नामकरण कर सकते हैं.
खरीदारी मुहूर्त अप्रैल 2022
अगर आप मकान, जमीन या कोई नया वाहन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो इसके लिए 11 अप्रैल और 12 अप्रैल का दिन शुभ माना जा रहा है. इन दोनों दिनों में से किसी भी दिन बयाना देकर रिजस्ट्री करवा सकते हैं.
गृह प्रवेश मुहूर्त अप्रैल 2022
बता दें कि अप्रैल के इस सप्ताह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.
मुंडन मुहूर्त अप्रैल 2022
मुंडन संस्कार के लिए भी इस समय कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. इसके लिए आपके तीसरे सप्ताह का इंतजार करना होगा. तीसरे सप्ताह भी सिर्फ एक ही दिन शुभ बताया जा रहा है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)