Aquarius Yearly Financial horoscope 2025: आर्थिक मामले में यह साल औसत परिणाम दे सकता है. यदि हम कमाई के दृष्टिकोण से बात करें तो साल का दूसरा हिस्सा कमाई के दृष्टिकोण से काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक आपके लाभ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में रहेगा.


अतः कमाई के मामले में आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं लेकिन मई महीने के मध्य भाग के बाद लाभ भाव का स्वामी पंचम भाव में जाकर लाभ भाव को देखेगा और आपको अच्छा खासा लाभ करवाने का प्रयत्न करेगा. यानी की आमदनी के दृष्टिकोण से साल का पहला हिस्सा एवरेज तो वहीं साल का दूसरा हिस्सा बहुत अच्छा रह सकता है.


जबकि बचत के दृष्टिकोण से यह साल कुछ हद तक कमजोर रह सकता है. महीने की शुरुआत से लेकर मई के महीने तक धन भाव पर राहु का प्रभाव रहेगा. वहीं मार्च के महीने से लेकर आगे के समय में धन भाव पर शनि का प्रभाव रहेगा. ये दोनों ही स्थितियां धन के बचत के मामले में अच्छी नहीं कही गई जाएंगी.


ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस वर्ष बचत करना थोड़ा सा कठिन रहेगा. कहने का तात्पर्य यह कि यह साल कमाई के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर अच्छा तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से कमजोर रह सकता है, इसलिए आर्थिक मामले में इस साल आपको एवरेज परिणाम ही प्राप्त होंगे.


पार्टनरशिप में हर आर्थिक लेन-देन पर अपनी नजर बनाए रखें. महत्वपूर्ण निर्णयों में जल्दबाजी न करें. अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें. सूझबूझ व विनम्रता से काम करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी. अकड़ और घमंड से आपकी बनती बात भी बिगड़ सकती है. इस साल आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी पर आप अनुशासन से कार्य करेंगे और बचत पर बल देंगे.


आप पूरे वर्ष नियमित रुप से धन कमाएंगे. आपकी आधुनिक सोच और यूनिक आइडिया आपके बिजनेस को एक नई दिशा, नए आयाम तक ले जाएंगे. आप अपने जीवनसाथी की मदद से अच्छा धन कमा सकते हैं. आपको अपने जीवन में समय की कीमत पहचाननी चाहिए.


लोभ प्रलोभन में आने से बचें. साख-सम्मान और कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा. जीत का जज्बा बढ़त पर रहेगा. वर्ष आपके लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ रहेगा. आपके जीवन में धन कमाने के अच्छे अवसर आएंगे. बिजनेस में आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे.


Diwali 2025 Date: दिवाली 2025 में कब है ? अभी से जान लें डेट, लक्ष्मी पूजा मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.