Aquarius January Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, जनवरी (January 2025) का महीना कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Kumbh Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि जनवरी का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
कुंभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना मिलाजुला रहने वाला है. इस माह आपको तमाम तरह की समस्याओं से न जूझना पड़े और मनमाफिक सफलता की प्राप्ति हो, इसके लिए आपको शुरुआत से अपने समय, धन, उर्जा आदि का प्रबंधन करके चलना होगा. जनवरी महीने के पहले सप्ताह में आपको करियर-कारोबार के लिए लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है.
यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी. इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के संबंध स्थापित होंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. इस दौरान जहां व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद से कहीं ज्यादा कारोबार में लाभ प्राप्त होगा वहीं नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे.
जनवरी महीने के मध्य का समय करियर-कारोबार की दृष्टि से चुनौती भरा रह सकता है. इस दौरान आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. हालांकि मुश्किल भरे समय में आपके शुभचिंतक एवं परिजन आपकी मदद के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे. जिनकी मदद से अंतत: आप सभी चुनौतियों से पार पाने में कामयाब हो जाएंगे.
जनवरी महीने के उत्तरार्ध का समय रोजी-रोजगार की दृष्टि से अत्यंत ही शुभ साबित होगा. इस दौरान बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी. कारोबार में खासा मुनाफा होगा. कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह के मध्य का थोड़ा समय यदि छोड़ दें तो बाकी पूरा महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. हालांकि प्रेम-प्रसंग में सावधानी से कदम आगे बढ़ाएं और इस संबंध में बगैर सोचे-समझे कोई बड़ा निर्णय न लें. जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय बिताने के अवसर मिलेंगे.
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.