Aquarius March Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मार्च (March 2025) का महीना कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Kumbh Monthly Horoscope).


मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि मार्च का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.


कुंभ राशि के जातकों के लिए महीने का पूर्वार्ध उत्तरार्ध के मुकाबले कहीं ज्यादा शुभ और लाभप्रद रहने वाला है. यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको महीने की शुरुआत में ही इस संबंध में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.


इस दौरान आपके गुणों और काम की तारीफ न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार और समाज में होती हुई नजर आएगी. कार्यक्षेत्र में सीनियर आप पर मेहरबान रहेंगे. इस दौरान आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से हो सकती है, जिसके जरिए भविष्य में उन्नति एवं लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे.


माह के उत्तरार्ध में आप ज्यादा उदार, दूसरों को भावनाओं की कद्र करने वाले और नेतृत्वकारी गुणों से लबालब होंगे. इस दौरान आपका फोकस लोगों से खुद को जोड़ने का रहेगा और आपका यही प्रयास भविष्य में आपको और ताकत देने का काम करेगा.


माह के मध्य में आप पर राजनीति, धर्म व आस्था से जुड़ी चीजें दिलो-दिमाग पर हावी रहेंगी, लेकिन इन सभी से जुड़ी चर्चा करते समय दूसरों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखें अन्यथा आपके अपने रूठ सकते हैं. इस दौरान आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी.


शारीरिक एवं मानसिक परेशानी से बचने के लिए मौसमी बीमारी से बचें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो माह के उत्तरार्ध में किसी भी जोखिम भरी योजना में निवेश करने से बचें और धन का लेनदेन करते समय पूरी सावधानी बरतें.


रिश्ते-नाते की दृष्टि से सितंबर का महीने का पूर्वार्ध बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपके लोगों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे और स्वजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा लेकिन माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी लव लाइफ या मैरीड लाइफ में किसी प्रकार की गलतफहमी को पैदा होने से बचाना होगा.


 उपाय: रुद्राष्टकं का नियमित रूप से पाठ करें.


Phulera Dooj 2025: आज फुलेरा दूज, श्रीकृष्ण की इन फूलों से करें पूजा, दांपत्य जीवन होगा खुशहाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.