Aquarius Traits, Aquarius Personality: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, जब चंद्रमा धनिष्ठा के आधे भाग, संपूर्ण शतभिषा और 2/3 पूर्वाभाद्र से होकर गुजरता है, तो इन नक्षत्रों के तहत पैदा हुए लोग कुंभ राशि के होते हैं. सभी 12 राशियों कुंभ 11वीं राशि है. कुंभ राशि में जन्मे लोग दृढ़ निश्चयी, आत्मविश्वासी और बुद्धिमान होते हैं. आइये जानें इनकी अन्य विशेषताएं:


कुंभ राशि के स्वामी हैं शनि देव


कुंभ राशि का प्रतीक कंधे पर घड़ा लिए हुए पुरुष होता है. इस राशि के स्वामी ग्रह शनि देव है. इसलिए कुंभ र्शी वालों पर शनि देव की विशेष कृपा होती है. शनि के कारण इस राशि के लोग दृढ़निश्चय वाले होते हैं.


कुंभ राशि वाले होते हैं न्यायप्रिय


कुंभ राशि वाले लोगों का स्वभाव कठोर होता है और इसी कारण कुंभ राशि के लोग न्यायप्रिय होते हैं. ये लोग आधुनिक विचारों वाले, स्वतंत्र और स्वतंत्रता प्रेमी होते हैं. अच्छे स्वभाव वाले और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति में काफी सामाजिक आकर्षण होता है. इनका वैवाहिक जीवन बहुत सामन्य होता है.


कुंभ राशि का स्वभाव


ज्योतिष में कुंभ राशि बुद्धि, सहजता और स्वतंत्रता का प्रतीक है. इस राशि में जन्मे लोग विद्रोही और विलक्षण प्रतिभा के होते हैं. ये लोग समाज से हटकर सोच रखते हैं और इसी कारण से इनके अंदर रचनात्मकता जन्मजात पायी जाती है. ये लोग काफी इमोशनल होते हैं फिर भी वे अपनी सच्ची भावनाओं को छिपाने में माहिर भी होते हैं.


दयालुता


अन्य सभी 12 राशियों की तुलना में कुंभ राशि के लोग सबसे अधिक दयालु स्वभाव के होते हैं. ये लोग दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उनके अंदरमानवता के गुण भरे होते हैं. उन्हें  मानवता की सेवा करने में आनंद आता है.


कुंभ राशि के लिए शुभ-अशुभ रंग


कुंभ राशि के जातकों का भाग्योदय 25 वर्ष, 28 वर्ष, 36 वर्ष एवं 42 वर्ष की आयु में होता है. इनके लिए नीला रंग शुभ होता है. इसके अलावा नीले रंग से मिलते-जुलते रंग जैसे फिरोजी, आसमानी और बैंगनी रंग भी कुंभ राशि वालों के लिए शुभ होते हैं. ज्योतिष के अनुसार सफेद रंग भी इस राशि के लिए शुभ होता है. इससे उनका मनोबल बढ़ता है.


यह भी पढ़ें 


Planet Transit 2022: इस राशि में बुध, शुक्र और शनि होने जा रहें हैं एक साथ, इन राशियों की चमकेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.