Kumbh Rashi Personality Traits: ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनकी जन्मपत्रिका में चंद्रमा कुंभ राशि में स्थिर होता है, उनकी राशि कुंभ होती है. समस्त 12 राशियों में कुंभ राशि 11 वीं राशि है. इस राशि का प्रतीक कंधे में एक घड़ा लिए हुए पुरुष को दर्शाया गया है. इस राशि के स्वामी शनि हैं.
शनि प्रधान राशि होने के कारण कुंभ राशि वाले लोगों का स्वभाव कभी-कभी कठोर भी हो जाता है और इसी कारण कुंभ राशि के लोग न्यायप्रिय होते हैं. इस राशि में जन्मे लोग आधुनिक, स्वतंत्र और स्वतंत्रता प्रमी होते हैं. इसलिए इनका वैवाहिक जीवन बहुत सामन्य होता है. जानते हैं कुंभ राशि वाले जातकों के स्वभाव और गुण को लेकर क्या-क्या विशेषताएं होती हैं.
कुंभ राशि वालों का व्यक्तित्व
- खुले विचार वाले होते हैं- कुंभ राशि के लोग खुले विचार के होते हैं और ये ज्यादातर अपने मन की सुनते हैं. किसी भी चीज को लेकर इनकी अपनी राय होती है, जिसे पसंद नहीं करते उन्हें महत्व भी नहीं देते हैं.
- बुद्धिमानी – कुंभ राशि वाले बुद्धिमानी भी होते हैं. अपने रचनात्मक कार्य और नए विचारों से ये हमेशा आगे बढ़ते हैं और सफलता हासिल करते हैं.
- दयालुता- कुंभ राशि वाले जातक बहुत दयालु स्वाभाव के होते हैं. किसी की मदद करने के लिए या हमेशा आगे रहते हैं और इसमें आनंद महसूस करते हैं.
- उत्साही- कुंभ राशि वाले लोग बहुत उत्साही होते हैं. यही कारण है कि ये अपने कामों को बहुत उत्साह से करते हैं. ये जिस काम को करने के लिए ठान लें तो फिर किसी की नहीं सुनते हैं.
करियर और सफलता
कुंभ राशि वालों की सफलता की बात करें तो इन्हें 25 वर्ष, 28 वर्ष, 36 वर्ष और 42 वर्ष की आयु में भाग्य का साथ मिलता है और सफलता हासिल होती है. कुंभ राशि वाले सरकारी, गैर सरकारी, तंत्र शास्त्र जानकार, ठेकेदार, खनन, पेट्रोलियम पदार्थ, सेवक, गणितज्ञ, वैज्ञानिक, खेती आदि जैसे क्षेत्रों में अधिक सफल होते हैं.
कुंभ राशि के लिए शुभ-अशुभ रंग
कुंभ राशि वालों के लिए नीला रंग शुभ होता है. इसके अलावा नीले रंग से मिलते-जुलते रंग जैसे फिरोजी, आसमानी और बैंगनी रंग भी कुंभ राशि वालों के लिए शुभ होते हैं. ज्योतिष के अनुसार सफेद रंग भी इस राशि के लिए शुभ होता है. इससे उनका मनोबल बढ़ता है. वहीं ज्योतिष के अनुसार कुंभ राशि वालों को कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में पीला, लाल और भरे रंग के प्रयोग से बचना चाहिए. इससे जीवन में नीरसता आ सकती है.
कुंभ राशि के लिए शुभ-अशुभ अंक
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए 4 और 8 अंक शुभ होते हैं. 4 और 8 की श्रृंखला वाले अंक जैसे- 4,13,22,31,40,58,67 और 8,17,26,35,44,53,62,71 और 80 अंक भी शुभ होते हैं. इसके साथ ही 5,6 अंक शुभ, 3, 7 अंक सम और 1,2,9 अंक अशुभ माने जाते हैं. आप अपनी राशि के अनुकूल शुभ-अशुभ अंकों को ध्यान में रखकर कार्य कर सकते हैं. इससे आपको कार्यों में लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Shani Yog: कुंडली में शनि के ये तीन शुभ योग हों तो कभी नहीं होती धन की कमी, जानें कब बनता है ये योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.