Mesh Rashifal 2024: साल 2024 आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर हो सकती है. टूरिज्म, एडवरटाइजिंग, एग्रीकल्चर, मीडिया, मेडिकल, स्पोर्ट्स एक्सेसरीज, गेमिंग और एडवेंचर से सम्बंधित बिज़नेस वालों के इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं. जॉब और करियर के नज़रिए से आपके लिए साल की शुरुआत से ही बढ़िया रह सकता है.


जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा. फैमिली, लव लाइफ और रिश्ते नातों की बात करें तो ये साल एवरेज से ज़्यादा अच्छा रहने की उम्मीद है. स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए करियर निर्माण के लिए पूरे वर्ष बढ़िया योग रहेंगे. सेहत और यात्रा के नज़रिए से ये  साल सामान्य रूप से फलदायक लग रहा है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों में नेतृत्व क्षमता गजब की होती है. दरअसल मेष राशि का स्वामी मंगल देव हैं जो कि साहस और पराक्रम के देवता माने गए है. आमतौर पर इस राशि के लोग स्पष्टवादी और निडर स्वभाव के होते है. मेष राशि के जातक बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते है. ये लोग हमेशा ऊर्जावान और जिंदादिली इंसान होते है. अपनी बहुमुखी प्रतिभा की वजह से ये लोग हर किसी के दिन पर राज करते है. 


राशि में मंगल का स्वामित्व होने के कारण इनको क्रोध एवं आवेश शीघ्र आता है, जरा सी विपरीत बात भी सहन नहीं हो पाती है. ये वाचाल, निष्ठुर, स्वार्थ में लिप्त अत्यधिक जल्दबाज, जल्दबाजी एवं आननफानन में लिए गए डिसीजन भारी क्षति भी करवा सकते है.


बिजनेस और करियर



  • वर्ष 2024 में आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर हो सकती है. 

  • 07 जनवरी से 01 फरवरी तक बुध सप्तम भव से 3-11 का सम्बध व 19 फरवरी से 07 मार्च तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पिछले वर्ष जो आपकी स्थिति कम आमदनी और अधिक खर्च थी इस साल उसके ठीक विपरीत स्थिति रहने की संभावना के योग हैं, मतलब खर्चे कम होंगे और कमाई बढ़ती हुई रहेगी.

  • 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि उच्च के 19 मई से 12 जून तक वृषभ में व 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक तुला राशि में स्वगृहीं होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे टूरिज्म, एडवरटाइजिंग, एग्रीकल्चर, मीडिया, मेडिकल, स्पोर्ट्स एक्सेसरीज, गेमिंग और एडवेंचर से सम्बंधित बिज़नेस वालों के इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं.

  • 01 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगे जिससे बिज़नेस पर्सनल्स के लिए फाइनेंसियल मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा. सक्सेस रेट पिछले वर्ष के मुकाबले काफ़ी अच्छी रहेगी. यदि आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया था तो आपका पैसा आपको वापस मिलने की पूरी संभावना है.

  • मार्किट में आपके रिलेशन और भी गहरे होंगे. इस साल आपकी वेल्थ इनक्रीस होगी और आपका लगभग हरेक काम में शानदार काम कर सकेंगे.  

  • इस साल आपके द्वारा किए गए इंटेलीजेंट इन्वेस्टमेंट कई लोगों के लिए एक्साम्प्ले बन सकते हैं. साल पूरा होते होते कोई बड़ा धोखा आपके साथ हो सकता है इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहिएगा. इस राशि वालों के लिए जनवरी, अप्रैल व अगस्त महीनों में विशेष लाभ और जून, जुलाई, सितम्बर महीनों में नुकसान के योग हैं.  


जॉब और प्रोफेशन



  • 14 जनवरी से 13 फरवरी सूर्य का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे करियर के नज़रिए से आपके लिए ईयर स्टार्टिंग में ही प्रोफेशन परवान चढ़ने लगेगा. साल 2024 में आपके भाग्य का सितारा खूब चमक बिखेर सकता है.

  • इस राशि के जातकों को 01 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगे जिससे कुछ अति विशेष फ़ायदा हो सकता है. इस वर्ष के आखिरी 3 महीनों में आप नौकरी बदलना चाहेंगे पर बाद में आपको भान होगा कि यह उचित नहीं है और आप इस तरह का कोई फैसला लेने से बच जाएंगे जो कि आपके भविष्य के लिए बढ़िया ही रहेगा.

  • 05 फरवरी से 15 मार्च तक दशम भाव में मंगल उच्च के व 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल आपकी राशि में स्वगृही होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे. आपकी तारीफ़ और तरक्की होगी.  

  • 09 अक्टूबर से गुरू वृषभ में वक्री रहेगे जिससे एक खास समय चक्र में किसी सरकारी कर्मचारी के साथ आप का मनमुटाव गंभीर हो सकता है, पेशेंस बनाए रखना होगा. इस वर्ष आप में अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा.

  • पार्टनरशिप में बिज़नेस करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर में शुरूआत करें शुभ होगा. 


फैमिली, लव और रिलेशनस



  • 18 जनवरी से 11 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग] शुक्र 31 मार्च से 24 अप्रैल तक मीन राशि उच्च के व 19 मई से 12 जून तक वृषभ राशि में स्वगृही रहेगे जिससे फॅमिली, लव लाइफ और रिश्ते नातों की बात करें तो साल की पहली छमाही में परिवार में उत्सव और खुशियों का माहौल बना रह सकता है, जो कि ज़िन्दगी के अहम पड़ाव होने की याद जीवन भर दिखा सकता है. यानि ये वर्ष इस लिहाज़ से सुखद यादगार वाला बन सकता है.

  • 01 मई से गुरू का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे कोई ईर्ष्यालु रिश्तेदार गिरगिट की तरह अपना रंग दिखाता रहेगा और आपके रंग में संग करने को आतुर रहेगा, आप बेफ़िक्री से चलते रहिएगा. मन में उमंग और उत्साह रहेगा.

  • 30 जून से 15 तक शनि वक्री रहेगे जिससे घर परिवार में मन-मुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है, आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा.

  • 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक शुक्र तुला राशि में स्वगृहीं होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी इंटरेस्टेड हो सकते हैं. यदि पार्टनर अपने प्यार का इज़हार करे तो आप हां करने में देरी ना कीजिएगा.

  • वहीं अगर इस वर्ष विवाह की बात करें तो अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर में शहनाई बजने के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे. इस पीरियड में परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा . 


छात्रों के लिए



  • गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से करियर बनने की नींव पड़ सकती है. आपके करियर में ये वर्ष बढ़िया फा़यदा देने, नई स्ट्रीम के साथ जीवन को नई दिशा मिलने के संकेत कर रहा है.  

  • 05 फरवरी से 15 मार्च तक दशम भाव में मंगल उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे स्पोर्ट्स पर्सन्स को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम चांस मिल सकते हैं. मेडिकल, लैंग्वेज, म्यूजिक, एजुकेशन, इंजीनियरिंग से जुड़े स्टूडेंट्स को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियोंमें पूरा इंटरेस्ट रहेगा, जो आपकी स्ट्रीम में आजीवन इम्पोर्टेन्ट बना रहेगा.  

  • 1 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगे जिससे आप करीकुलर एक्टिविटीज वगैरह में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा.

  • मेंटली और फिजिकली आप काफ़ी फिट रह सकेंगे और आपका आत्मविश्वास पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं.

  • किसी नए इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कॉम्पिटिटिव एक्साम्स के लिए दूसरे शहर जाकर पढ़ने की बात हो तो आप अपना फॉर्म मार्च, जून, अगस्त या नवम्बर में फइलल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, फ़ायदेमंद रहेगा.  


हेल्थ और ट्रेवल



  • 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक गुरू का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आप किसी भी तरह का वाहन सावधानी से ही  चलाएं. साल के पहली छमाही में यात्रा में आपकी रूचि केवल और केवल अपने बिज़नस या ऑफ़िस पर्पज की ओर से हो सकती है.

  • 01 मई से गुरू वृषभ भाव में रहेगे व सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ऑफिस, बिज़नेस, एक्साम्स के लिए की जाने वाली ट्रैवेलिंग में आपको जीत मिल सकती है बशर्ते कि आप घर से पेरेंट्स की ब्लेस्सिंग्स और अच्छे शकुन लेकर निकलें.

  • 23 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक बुध षष्ठ भाव में स्वगृही रहेगे जिससे सेहत के नज़रिए से इस वर्ष आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी. योग और कसरत की आपकी आदत आपके हम उम्र लोगों के लिए एक्साम्प्ले सेट करेगी.

  • 06 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेगे जिससे किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ बेकार की गतिविधियों का सामना हो सकता है, अवेयर रहना होगा. बुरे या भले किसी भी तरह से इस साल के यात्रा के संस्मरण आपके मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ सकते हैं. 


सावधान रहें-  15 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य शत्रु राशि मकर व 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य शत्रु राशि  कुंभ में रहेगे, 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे. 05 अगस्त से 28 अगस्त तक बुध वक्री रहेगे, 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे. 


जीवन बदलने वाला क्षण- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि उच्च के, 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक तुला राशि में स्वगृहीं होकर मालव्य योग बनाऐगे. 1 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगे. 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल मकर राशि में उच्च के होकर रूचक योग व 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल आपकी राशि में स्वगृही होकर रूचक योग बनाऐगे.


मेष राशि वाले जातकों के लिए रत्न, व्रत एवं उपासना
रत्न- मूंगा (कम से कम पांच रति)
व्रत- मंगलवार का व्रत.
उपासना- हनुमान उपासना, सुन्दरकाण्ड, हनुमानअष्टक पाठ एवं बजरंग बाण का पाठ, मंगल चण्डिका स्तोत्र का पाठ करना हितकर एवं लाभप्रद रहेगा. 


उपाय- सर्वप्रथम आप लाल वस्त्र धारण करें तत्पश्चात् लाल वस्त्र पर लाल मसूर की दाल से अष्टदल कमल बनाकर उस पर मंगल यंत्र स्थापित करके मूंगे की माला से ऊँ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र के जाप करें. मंगलवार का व्रत, हनुमान उपासना, सुन्दरकाण्ड, हनुमान अष्टक पाठ, मंगल चण्डिका स्तोत्र का पाठ करना लाभप्रद रहेगा. लाल वस्त्र में मसूर की दाल दान करें.