Aries Weekly Horoscope 25 to 31 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 25 से 31 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 25-31 अगस्त 2024 तक का समय मेष राशि वालों के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा.


इस सप्ताह आप अपने निजी जीवन और स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं. लेकिन बिजनेस या करियर आदि को लेकर सप्ताह शुभ है. लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है. आइये जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में आपको निजी जीवन (Personal Problem) से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस (Office) में आगे बढ़ने की संभावनाएं (Opportunity) आपको प्राप्त होगी. साथ ही निजी जीवन और करियर के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए आपको एनर्जी और समय (Energy and Time) का प्रबंधन (Management) करना होगा.

  • प्रॉपर्टी (Property) की खरीद-बिक्री (Sale and Purchase) की योजना बना रहे थे तो आपको अच्छे परिणाम (Batter Result) प्राप्त हो सकते हैं. मार्केटिंग और ट्रेडिंग (Marketing and Trading) से जुड़े व्यापारियों (Businessman) के हाथ बेहतर मुनाफा हाथ लगेगा. बाजार (Market) में आपके प्रॉडक्ट (Product) का ही सिक्का चलेगा.

  • बिजनेस बढ़ाने (Business Extend) की प्लानिंग (Planning) बना सकते है जिसे पूरा (Complete) करने में परिवार (Family) वालों का पूरा सहयोग (Full Supports) आपको मिलेगा. सप्ताह के मध्य में (Mid Week) महिलाओं (Woman) का अधिकांश समय पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतित होगा. साथ ही धार्मिक यात्रा (Pilgrimage Tour) की प्लानिंग (Planning) भी बन सकती है. मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं. पाचन तंत्र भी प्रभावित हो सकता है. इसलिए खान-पान और अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें और सेहत (Health) का विशेष ख्याल रखना होगा.

  • प्रेमी (Love Partner) के साथ तालमेल (Understanding) बेहतर रहेगी. लव पार्टनर से आपको अचानक कोई गुड न्यूज (Good News) मिल सकती है. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा. परिवार (Parents) का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. वीकेंड (Weekend) संतान से जुड़ी कोई बड़ी तनाव (Tension) दूर होगी जिससे आप कुछ हद तक राहत महसूस करेंगे.


ये भी पढ़ें: Arbain Pilgrimage: मक्का-मदीना के बाद अरबईन तीर्थयात्रा, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.