Aries Weekly Horoscope 6 to 12 October 2024: मेष राशि चक्र की पहली राशि है और इसके स्वामी ग्रह मंगल हैं. आइये जानते हैं मेष राशि वाले जातकों के लिए अक्टूबर का यह दूसरा सप्ताह यानी 06 से 12 अक्टूबर 2024 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.


ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Mesh Saptahik Rashifal 2024)-




मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)-


मेष राशि के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत से ही जीवन में मिलने वाली सफलता से आपका पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा. हांलाकि आपको इस पूरे सप्ताह अति उत्साह से बचने की आवश्यकता भी रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा या किसी तीर्थ विशेष की यात्रा पर जाने का भी अचानक से प्रोग्राम बन सकता है.


नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलता रहेगा. कारोबार में लाभ और प्रगति के योग बनेंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से संबंधित यात्रा भविष्य में बड़े लाभ प्राप्ति का कारण बनेगी. कुल मिलाकर व्यवसायी वर्ग अपने कारोबार से सन्तुष्ट नजर आएंगे.


इस दौरान आपकी किसी प्रभावी व्यक्ति से मेल-मुलाकात संभव है. आर्थिक दृष्टि से समय शुभ फलप्रद बना हुआ है. पर्याप्त धनागम के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे. पारिवारिक दृष्टि से यह पूरा सपताह आपके लिए शुभ फलप्रद बना हुआ है.


यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपके विवाह की बात चल सकती है या आपकी किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है. घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में लगेगा. आपको घर-परिवार एवं जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो यह सप्ताह सेहत की दृष्टि से भी सामान्य रहने वाला है.


मेष राशि के लिए उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, लक्ष्मी पूजा 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, जानें सही डेट








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.