शुक्र के मकर राशि में गोचर करते ही इन राशि वालों की बढ़ सकती है धन-दौलत
जानिए वृषभ और तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र में होने वाले बदलाव का किन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.
शुक्र देव 27 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना गया है. व्यक्ति को सांसारिक सुख इसी ग्रह के शुभ प्रभाव से प्राप्त होते हैं. जिनकी कुंडली में इस ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानिए वृषभ और तुला राशि के स्वामी ग्रह में होने वाले बदलाव का किन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि: इस समय आपको प्रसिद्धि मिलेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरीपेशा जातकों को सुनहरी सफलता प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. धन-धान्य की प्राप्ति होगी. कार्यस्थल में आपके काम की जमकर तारीफ होगी. अधिकारियों का साथ मिलेगा. आपको अपने प्रयासों में अच्छी सफलता प्राप्त होगी.
वृषभ राशि: हर काम में सफलता प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. कड़ी मेहनत से अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे. पदोन्नति होने और सैलरी बढ़ने के प्रबल आसार हैं. यात्रा से अच्छा धन अर्जित करने में सफल रहेंगे. व्यापारियों के लिए भी ये समय किसी वरदान से कम साबित नहीं होता. भाग्य का हर काम में भरपूर साथ मिलेगा.
कन्या राशि: आपका भाग्योदय होगा. नौकरी में ढेरों अवसर प्राप्त होंगे. सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना है. धन की बचत कर पाने में आप सफल रहेंगे. पैसों की कमी नहीं होगी. नई योजनाओं से खूब धन कमाएंगे. कार्यस्थल पर बॉस से संबंध मजबूत रहेंगे.
वृश्चिक राशि: आप इस अवधि में अपने संचार कौशल के दम पर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे. विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. यात्रा से अच्छा धन अर्जित होने के योग है. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. कार्यस्थल में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
पिता को धनवान बनाती हैं इन नाम की लड़कियां, होती हैं बहुत भाग्यशाली
ये बर्थ डेट वाली लड़कियां अपने पति पर छिड़कती हैं जान, किस्मत की होती हैं धनी