Ashad Month 2021: आज से शुरू आषाढ़ मास भगवान श्री हरि को है प्रिय, जानें इस माह में पड़ने वाले व्रत त्योहार
Ashad Month 2021 Vrat Tyohar: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज 25 जून से आषाढ़ मास (Ashad Kab Lagega 2021) का प्रारंभ हो गया है. इसे चातुर्मास भी कहते हैं. चातुर्मास का प्रारंभ देवशयनी एकादशी से होता है. आइये जानें इस माह के अन्य पर्व और त्योहार.
Ashad Month 2021 Vrat Tyohar: हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास (Ashad Kab Lagega 2021) 25 जून 2021 से आरंभ होने जा रहा है. हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) में आषाढ़ मास को चौथा मास (Fourth Month) माना गया है. आषाढ़ मास भगवान श्री हरि का बेहद प्रिय मास है. इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने और दान पुण्य का कार्य करने का विशेष महत्व होता है.
मान्यता है कि ऐसा करने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है. इस माह कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार पड़ते है. जिसमें देवशयनी देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2021) और योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2021) का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण है. आषाढ़ मास (Ashad Mahina 2021) में देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2021) से चतुर्मास (Chaturmas 2021) या चौमासा का आरंभ होता है.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, वर्षा के इन चार महीनों में देवी-देवता शयन के लिए चले जाते हैं. इसके कारण शुभ कार्य जैसे विवाह, मुण्डन आदि नहीं किए जाते हैं. माना जाता है कि इस दौरान मंगलकार्य करने से शुभ और मंगलकारी फल नहीं प्राप्त होता है.
इसी माह में भगवान जगन्नाथ की यात्रा आयोजित की जाती है. आषाढ़ अमावस्या को स्नान, दान-पुण्य, पितृ कर्म करना बहुत ही पुण्य फलदायी माना जाता है. आषाढ़ मास की अमावस्या को यम की पूजा की जाती है. इससे भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आषाढ़ मास 25 जून से 24 जुलाई तक रहेगा. इस माह में अनेक महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार पड़ेंगें. आइये जानें इन पर्व और त्योहारों को:-
आषाढ़ मास के प्रमुख व्रत एवं त्योहार
- आषाढ़ प्रतिपदा - 25 जून को
- गणेश चतुर्थी - 27 जून को
- पंचक काल प्रारंभ - 28 जून को
- शीतलाष्टमी ( इसे राजस्थान में बसोड़ भी कहते हैं)- 2 जुलाई को
- योगिनी एकादशी - 5 जुलाई 2021 को
- प्रदोष व्रत - 7 जुलाई 2021 को
- मासिक शिवरात्रि -8 जुलाई 2021 को
- हलहारिणी अमावस्या (यह श्राद्ध तथा दान-पुण्य की अमावस्या है) -9 जुलाई 2021 को
- गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ - 11 जुलाई 2021 को
- जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ - 12 जुलाई 2021 को
- विनायक चतुर्दशी व्रत - 13 जुलाई 2021 को
- ताप्ती जयंती और कर्क संक्रांति - 16 जुलाई 2021 को
- गुप्त नवरात्रि का पारण - 18 जुलाई 2021 को
- देवशयनी एकादशी, चतुर्मास या चौमासा प्रारंभ, ईद-उल-अजहा या बकरीद - 20 जुलाई 2021 को
- प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी -21 जुलाई 2021 को
- विजया पार्वती व्रत व मंगला तेरस - 22 जुलाई 2021 को
- आषाढ़ पूर्णिमा - 24 जुलाई 2021 को