Ashadh 2022 Vrat Tyohar List: हिंदू कैलेण्डर के अनुसार, आषाढ़ का महीना आज 15 जून से शुरू हो गया है. यह माह 13 जुलाई को खत्म होगा. इस महीने में मिथुन संक्रांति, योगिनी एकादशी, देवशयनी एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, आषाढ़ अमावस्या, गुरु पूर्णिमा जैसे अनेक महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ का महीना पूजा व उपासना के लिए उत्तम माह माना जाता है. इस माह में गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के साथ-साथ वेद व्यास की पूजा की जाती है. इस माह में भगवान सूर्य के साथ-साथ वरुण देव की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इन देवताओं की पूजा करने और इस माह में पड़ने वाले व्रतों के दिन उपवास रखने से साधकों की सारी मनोकामना पूरी होती है. उनके जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. आइये जानें आषाढ़ के महीने के व्रत और त्योहारों की लिस्ट.


आषाढ़ 2022 व्रत और त्योहार (Ashadh 2022 Vrat Tyohar)



  • 15 जून, बुधवार: मिथुन संक्रांति, आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा

  • 17 जून, शुक्रवार: कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी

  • 20 जून, सोमवार: कालाष्टमी व्रत, मासिक जन्माष्टमी

  • 24 जून, शुक्रवार: योगिनी एकादशी

  • 26 जून, रविवार: प्रदोष व्रत

  • 27 जून, सोमवार: मासिक शिवरात्रि

  • 29 जून, बुधवार: आषाढ़ अमावस्या

  • 30 जून, गुरुवार: गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ, चंद्र दर्शन

  • 01 जुलाई, शुक्रवार: जगन्नाथ रथ यात्रा

  • 03 जुलाई, रविवार: विनायक चतुर्थी व्रत

  • 04 जुलाई, सोमवार: स्कंद षष्ठी

  • 09 जुलाई, मंगलवार: गौरी व्रत

  • 10 जुलाई, रविवार: देवशयनी एकादशी, वासुदेव द्वादशी, चातुर्मास का प्रारंभ

  • 11 जुलाई, सोमवार: सोम प्रदोष व्रत

  • 12 जूलाई, मंगलवार: जयापार्वती व्रत

  • 13 जुलाई, बुधवार: आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.