Ashadh Masik Shivratri 2022: आज है आषाढ़ महीने की मासिक शिवरात्रि, इस दिन जरूर करें ये उपाय
Masik Shivratri: आज कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. जो भी भक्त पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है.
Ashadh Masik Shivratri 2022: हिंदी कैलंडर के अनुसार हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि आती है. यह दिन भगवान शंकर को समर्पित है और इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है. आषाढ़ मास की शिवरात्रि आज यानि 27 जून को है. मान्यता है यदि मासिक शिवरात्रि पर भगवान शंकर की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की जाए तो साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. मासिक शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की भी पूजा अर्चना की जाती है.
शिव पुराण में भी मासिक शिवरात्रि के पूजन का वर्णन मिलता है. इसके अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से इस व्रत को करता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. यदि भक्त मासिक शिवरात्रि पर कुछ खास उपाय कर ले तो उनकी कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि पर कौन से ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे साधक की सभी परेशानियां दूर होती हैं.
करें ये उपाय
- मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को काला तिल मिलाकर जल अभिषेक करें. इसके साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष का प्रभाव काम होता है.
- मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की विशेष पूजा रात्रि 12 बजे के बाद करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही हनुमानचालीसा का पाठ भी करना चाहिए. मान्यता है कि भगवान शंकर के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.
- मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना करते समय 21 बेल पत्र लें और उस पर चंदन के लेप से ॐ नमः शिवाय मंत्र लिखें. इसके बाद भगवान शंकर को उसे अर्पित कर दें. शिव पुराण के अनुसार जो भी भक्त ऐसा करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra 2022: 1 जुलाई से शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा, जानें यात्रा का शुभ मुहूर्त और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.