Masik Shivratri 2024: भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित मासिक शिवरात्रि व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. जो साधक इस दिन का व्रत रखते हैं उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहती है. साल में 12 मासिक शिवरात्रि होती है. ऐसे में इस साल जुलाई में आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि व्रत कब है, जान लें डेट, पूजा का मुहूर्त.
आषाढ़ मासिक शिवरात्रि 2024 डेट (Ashadha Masik Shivratri 2024 Date)
आषाढ़ मासिक शिवरात्रि 4 जुलाई 2024 को है. इस दिन शिवजी पर बेलपत्र अर्पित कर अभिषेक करें. मान्यता है इससे माता पार्वती और भोलेनाथ की कृपा बरसती है. मासिक शिवरात्रि की पूजा निशिता काल मुहूर्त और रात्रि के चारों प्रहर में भी की जाती है.
जुलाई मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त (Masik Shivratri 2024 muhurat)
आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी तिथि शुरू - 4 जुलाई 2024, सुबह 05.54
आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी तिथि समाप्त - 5 जुलाई 2024, सुबह 04.57
- पूजा मुहूर्त - प्रात: 12.06 - 12.46 (5 जुलाई)
मासिक शिवरात्रि पूजा मंत्र (Masik Shivratri Puja Mantra)
ऊँ त्रिदलं त्रिगुणाकारम त्रिनेत्रम च त्रिधायुतम्।
त्रिजन्म पाप संहारम एक बिल्व शिवार्पणम।
मासिक शिवरात्रि में चार प्रहर की पूजा (Masik Shivratri Night Puja Significance)
- प्रथम प्रहर की पूजा में अपनी मनोकामना का संकल्प करके दूध से अभिषेक करते हुए ‘ऊँ हृीं ईशानाय नमः’ का जाप करना चाहिए. इसका समय 6.25 - 9.25 बजे तक होता है.
- द्वितीय प्रहर में दही से अभिषेक करते हुए ‘ऊँ हृी अघोराय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इसका समय 9.25 से 12.46 बजे होता है.
- तृतीया प्रहर में घी से अभिषेक करते हुए ‘ऊँ हृी वामदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इसका समय 12.46 से 03.00 बजे तक होता है.
- चतुर्थ प्रहर में शहद से अभिषेक करते हुए ‘ऊँ हृी सध्योजाताय नमः’ मंत्र का जाप करें.इसका समय 03.00 से 05.00 बजे तक है.
Chaturmas 2024: चातुर्मास कब शुरू हो रहा है ? 4 महीने के लिए मांगलिक कार्य पर लग जाएगी रोक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.