Masik Shivratri 2022 Upay: शिवरात्रि शिव और शक्ति के संगम का एक पर्व है. मासिक शि‌वरात्रि हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन शिव की पूजा और व्रत रखने से जीवन में कष्ट, पाप, भय से मुक्ति मिलती है. आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि 27 जून 2022 को है. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करके शिव की कृपा से मनचाहा वरदान मिलता है. आइए जानते हैं क्या है वो उपाया.


शनि का प्रकोप


अगर जातक की राशि में शनि दोष है, उसे शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती के बुरे फल प्राप्त हो रहे हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को काले तिल मिलाकर जल अर्पित करना चाहिए. साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.


सुख-शांति


घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए इस दिन बैल को चारा अवश्य खिलाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आ रही कई परेशानियां खत्म हो जाती है.


धन लाभ


आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन एक मुट्‌ठी चावल भगवान भोलेनाथ के अर्पित करें. ध्यान रहे अक्षत खंड़ित न हो. धन प्राप्ति के लिए ये उपाय बहुत फलदायी है.


विवाह में बाधाएं


अगर विवाह में कोई अड़चन आ रही है तो भगवान शिव के मंदिर में पांच नारियल लेकर जाएं. भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद बाद ‘ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का 5 माला जाप करें. फिर नारियल शिव जी को अर्पित कर दें.


भय से मुक्ति


कहा जाता है कि इस दिन शिव चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के डर खत्म हो जाता है. ऐसा करने से साहस जाग्रत होता है और आत्मशक्ति मिलती है.


Astro For Brass Utensils: घर में पीतल के बर्तन जरूर रखें, इसके 7 उपाय सेहत के साथ चमकाएंगे सौभाग्य


Neem Tree Benefit: नीम का पेड़ दिलाएगा शनि-केतु के दोष से छुटकारा, इस दिशा में लगाने से मिलेंगे 5 फायदे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.