Ashadha Month Rashifal 2024: आषाढ़ भगवान विष्णु (Vishnu ji) का प्रिय और हिंदू धर्म (Hindu Dharma) का महत्वपूर्ण महीना है, जिसका आगमन रविवार, 23 जून 2024 हो चुका है. आषाढ़ माह का धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से काफी महत्व है. इसी के साथ आषाढ़ का महीना वर्षा ऋतु (Monsoon 2024) के आगमन का संकेत भी होता है. इसी माह से भगवान विष्णु चार माह के लिए शयनकाल (Chaturmas 2024) में चले जाते हैं.


आषाढ़ महीने का कई राशियों के जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. इसका कारण यह है कि राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर किया जाता है. ज्योतिष (Astrology) की माने तो पूर्वाषाढ़ा और उत्तरषाढ़ नक्षत्र के मध्य आषाढ़ स्थित होता है.


वहीं आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima 2024) पर चंद्र और इन दोनों नक्षत्रों (पूर्वाषाढ़ा और उत्तरषाढ़ा) में बीच में रहता है. आषाढ़ महीने में ग्रह-नक्षत्रों की इस अवस्था के आधार पर यह महीना कई राशियों के बहुत भाग्यशाली रहेगा. आइये जानते हैं किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आषाढ़ का महीना (Horoscope 2024)-


आषाढ़ माह की शुभ राशियां (Ashadha Month Lucky Zodiac Sign)


मेष राशि (Aries): मेष राशिचक्र की पहली राशि है. आषाढ़ का महीना इस राशि वाले लोगों के लिए बहुत फलदायी रहेगा. इस माह आपको करियर-कारोबार में आशातीत तरक्की देखने को मिलेगी. साथ ही जीवन में भी सुधार आएगा. पारिवारिक और वैवाहिक रिश्ते मजबूत होंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, जिससे कई परेशानियों का हल निकलेगा.


सिंह राशि (Leo): इस माह सिंह राशि वाले जातको पर भी भगवान विष्णु की खूब कृपा बरसेगी. आपके रुके और अधूरे कार्य पूरे होंगे और खूब सफलता (Success) मिलेगी. वैवाहिक जीवन बढ़िया रहेगा. नए लोगों से भी संबंध बनेंगे. इस माह आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे.


कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वालों को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आषाढ़ का यह महीना आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. खासकर नौकरीपेशा वाले जातकों को लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पुराने विवादों से छुटकारा मिलेगा.


मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए भी आषाढ़ का महीना शुभ रहने वाला है. नौकरी-व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे और आय में बढ़ोतरी होगी. प्रेमी जीवन (Love Life) के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.


ये भी पढ़ें: Ashadha Month 2024: 100 साल बाद आषाढ़ में बनेगा महाभारत काल जैसा अशुभ संयोग, भूलकर भी न करें ये काम








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.