Ashadha Month 2024: आषाढ़ का महीना चौथा महीना होता है.इस महीने से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है, वातावरण में बदलाव होता है. वहीं धार्मिक दृष्टि से देखें तो इस माह में देवी दुर्गा, विष्णु जी, सूर्य देव की पूजा के लिए बहुत खास माना गया है.


इस महीने से देवी-देवताओं के विश्राम का समय शुरू हो जाता है जो चार माह तक चलता है. इसे चातुर्मास कहते हैं. आइए जानते हैं आषाढ़ माह 2024 में कब शुरू हो रहा है. इसका महत्व, नियम, व्रत त्योहार सभी महत्वपूर्ण जानकारी.


आषाढ़ का महीना 2024 डेट (Ashadha Month 2024 date)


आषाढ़ माह 23 जून 2024 से शुरू हो रहा है, इस महीने की समाप्ति 21 जुलाई 2024 को होगी. इसके बाद सावन माह शुरू हो जाएगा. आषाढ़ माह में जाप, तीर्थ दर्शन कभी न खत्म होने वाला पुण्य देते हैं.


आषाढ़ माह का महत्व (Ashadha Month Significance)


आषाढ़ मास कामनाओं की पूर्ति करने वाला महीना कहा जाता है.इस महीने में पौराणिक महत्व वाले मंदिरों की और प्राचीन तीर्थों की यात्रा करनी चाहिए. आषाढ़ माह की देवशयनी एकादसी  ‌विष्णु जी योग निद्रा में चले जाते हैं श्रीहरि की उपासना से विचारों में शुद्धता आती है, जीवन सुखमय बनता है. वहीं आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि में देवी की पूजा से संकटों से मुक्ति मिलती है.


आषाढ़ माह के नियम (Ashadha Month Rules)


जब एक ऋतु खत्म होती है और दूसरी ऋतु शुरू होती है, उस समय हमारी पाचन शक्ति पर सीधा असर होता है. आषाढ़ माह में वर्षा ऋतु के कारण संक्रमण फैल जाता है इस वजह से खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जीवन शैली में की गई लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.


आषाढ़ माह में क्या करें (Ashadha Month Kya kare)



  • रोज सुबह पूजा करते समय मंत्र जप और ध्यान जरूर करना चाहिए. ऊँ नम: शिवाय, ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय, ऊँ रामदूताय नम:, कृं कृष्णाय नम:, ऊँ रां रामाय नम: मंत्र का जाप करें.

  • आषाढ़ महीने में रोज सुबह सूर्योदय के समय से पहले उठ कर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करना चाहिए.

  • जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज के साथ ही कपड़े और छाते का दान करना चाहिए.

  • इस महीने में तीर्थ यात्रा से पुण्य लाभ के साथ ही स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं और मानसिक शांति मिलती है.

  • आषाढ़ माह में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. ऐसे में इस महीने गुरुजन का पूजन, उनका सम्मान करें. उनके आशीर्वाद से जीवन में खुशहाली आती है.


आषाढ़ माह 2024 व्रत-त्योहार (Ashadha Month 2024 Calendar)



  • 23 जून 2024 (रविवार) - आषाढ़ माह शुरू

  • 25 जून 2024 (मंगलवार) - कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी, पंचक शुरू

  • 2 जुलाई 2024 (मंगलवार) - योगिनी एकादशी

  • 3 जुलाई 2024 (बुधवार) - प्रदोष व्रत (कृष्ण)

  • 4 जुलाई 2024 (गुरुवार) - मासिक शिवरात्रि

  • 5 जुलाई 2024 (शुक्रवार) - आषाढ़ अमावस्या

  • 6 जुलाई 2024 (शनिवार) - आषाढ़ गुप्त नवरात्रि

  • 7 जुलाई 2024 (रविवार) - जगन्नाथ रथ यात्रा

  • 9 जुलाई 2024 (मंगलवार) - विनायक चतुर्थी

  • 16 जुलाई 2024 (मंगलवार) - कर्क संक्रांति

  • 17 जुलाई 2024 (बुधवार) - देवशयनी एकादशी, अषाढ़ी एकादशी

  • 19 जुलाई 2024 (शुक्रवार) - प्रदोष व्रत (शुक्ल)

  • 20 जुलाई 2023 (शनिवार) - कोकिला व्रत

  • 21 जुलाई  2024 (रविवार) - गुरु पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा


Devshayani Ekadashi 2024 Date: देवशयनी एकादशी कब है ? जान लें डेट, मुहूर्त, इस दिन से बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.