Ashadha Purnima 2022 Upay, Snan Daan Muhurt: हिंदू धर्म में आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima 2022) का बहुत अधिक महत्व होता है. हिंदू धर्मों को मानने वाले भक्त गण आज व्रत रखते हुए गंगाजी या किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान कर दान करेंगे. इसे गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा (Purnima 2022) के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन वेदों के रचयिता व्यास का जन्म हुआ था. इस लिए इस दिन व्यास जयंती मनाई जाती है. आज 13 जुलाई दिन बुधवार को आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima 2022) के दिन स्नान और दान का विशेष महत्त्व है.  


आषाढ़ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Ashadha Purnima 2022 Shubh Muhurt)



  • आषाढ़ पूर्णिमा - 13 जुलाई 2022

  • पूर्णिमा तिथि का आरंभ- 13 जुलाई 2022, बुधवार को प्रात: 4 बजे से

  • पूर्णिमा तिथि समाप्त- 13 जुलाई 2022, बुधवार को रात 12 बजकर 6 मिनट पर


आषाढ़ पूर्णिमा 2022 के उपाय (Ashadha Purnima 2022 Upay)


पढ़ाई में रही रुकावट को दूर करने का उपाय


जिन विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन न लग रहा हो या पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट आ रही है तो ऐसे छात्रों को आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गीता का पाठ करना चाहिए और गाय की सेवा करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से पढ़ाई में आ रही रुकावट दूर हो जायेगी.  


विवाह में रही रुकावट को दूर करने के उपाय


जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है या शादी –विवाह में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है. तो उन्हें आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गुरु यंत्र की स्थापना कर उसकी विधि –विधान से नियमित पूजा करनी चाहिए. यह उपाय न केवल वैवाहिक परेशानियों को ही दूर करती है बल्कि यह कई अन्य क्षेत्रों में भी सफलता दिलाती है.  


आर्थिक स्थिति में सुधर के उपाय


जिन लोगों का आर्थिक स्थिति लाख उपाय करने के बाद भी नहीं सुधर रही है उन्हें आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गरीब और जरूरत मंद लोगों को पीला अनाज, पीली मिठाई आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी भाग्य चमक जाएगी और पैसों की आवक बढ़ जाएगी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.