Ashadha Vinayak Chaturthi 2022: आषाढ़ विनायक चतुर्थी पर बन रहे 2 शुभ योग, जानें मुहूर्त और उपाय
Ashadha Vinayak Chaturthi 2022: 3 जुलाई 2022 रविवार को आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी पड़ रही है. इस दिन दो शुभ योग भी बन रहे हैं जिससे विनायक चतुर्थी का महत्व और बढ़ गया है.
Ashadha Vinayak Chaturthi 2022: हिंदू धर्म ग्रंथों में हर मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायाक चतुर्थी कहा गया है. हर माह में दो चुतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. वहीं संकष्टी चतुर्थी कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है. चतुर्थी पर विधि विधान से बप्पा की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. भक्ति भाव से पूजा के साथ इस दिन व्रत रखने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी जिसे वरद विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, 3 जुलाई 2022 रविवार को पड़ रही है. इस दिन दो शुभ योग भी बन रहे हैं जिससे विनायक चतुर्थी का महत्व और बढ़ गया है.
विनायक चतुर्थी पर शुभ योग
- रविवार के दिन आषाढ़ महीने की विनायक चतुर्थी होने से रवि योग और सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है.
- रवि योग प्रात: 05:28 से सुबह 06:30 तक
- सिद्धि योग दोपहर 12:07 से पूरी रात तक
आषाढ़ विनायक चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त
- चतुर्थी तिथि का प्रारंभ: 2 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 17 मिनट से
- चतुर्थी तिथि का समापन: 3 जुलाई को शाम 5 बजकर 6 मिनट तक
- गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 02 मिनट से दोपहर 01 बजकर 49 मिनट तक
विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय
विनायक चतुर्थी के दिन दूर्वा माला बनाकर भगवान गणपति को अर्पित करें. विघ्नहर्ता को शुद्ध घी और गुड़ का भोग अर्पित कर वक्रतुण्डाय हुं" मंत्र का 54 बार जाप करें. पूजा समाप्त होने पर ये गुड़ और घी गाय को खिला दें. लगातार पांच विनायक पर ये उपाय करने से पैसों के संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं.
विनायक चतुर्थी की पूजा विधि
- विनायक चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके गणेश जी की तस्वीर के सामने व्रत का संकल्प लें.
- शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर गणेश जी को स्थापिक करें.
- अब गणेश जी का जलाभिषेक कर उन्हें चंदन तिलक, वस्त्र, सिंदूर, कुमकुम, धूप, दीप, लाल फूल, अक्षत, पान, दूर्वा, सुपारी आदि अर्पित करें.
- गणेश जी को उनका प्रिय भोग मोदक या मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं.
- शांत मन से गणपति जी का मंत्र जाप या गणेश चालीसा का पाठ करें. फिर आरती कर प्रसाद बांट दे.
Dream Interpretation: सपने में महिला का इस तरह दिखना, धन आगमन का देता है संकेत
Feng Shui Butterfly: ये तितली दूर करेगी लव लाइफ की अड़चने, घर में इस तरह से लगाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.