Ashadhi Ekadashi 2024: आषाढ़ी एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi) या देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) कहा जाता है.


इस एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) चार माह की निद्रा में चले जाते हैं. यानि भगवान विष्णु जी का शयनकाल प्रारम्भ हो जाता है, इसीलिए इसे देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) कहते हैं.


देवशयनी एकादशी के चार माह के बाद देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) पर विष्णु जी निद्रा से जागते हैं.


इस दिन से चातुर्मास (Chaturmas) का भी आरंभ हो जाता है. जिसके शुरु होने के साथ सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. जानते हैं कब से लग रही है आषाढ़ी एकादशी की तिथि और इस दिन किस समय करें पूजा.


देवशयनी एकादशी 2024 तिथि (Devshayani Ekadashi 2024 Tithi)-



  • एकादशी तिथि आज 16 जुलाई, 2024 को रात 8:33 मिनट पर शुरु होगी

  • एकादशी तिथि 17 जुलाई, 2024 को रात 9:02 मिनट पर समाप्त होगी

  • इसी कारण एकादशी का व्रत 17 जुलाई, 2024 बुधवार के दिन रखा जाएगा.

  • इस दिन आप किसी भी समय इस अवधि में भगवान विष्णु जी की आराधना कर सकते हैं.


देवशयनी एकादशी 2024 शुभ योग (Devshayani Ekadashi 2024 Shubh Yog)


देवशयनी एकादशी के दिन ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शुभ योग, सर्वामृतसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा.


देवश्यनी एकादशी 2024 उपाय (Devshayani Ekadashi 2024 Upay)


इस दिन अपने घर में सुख और शांति का अनुभव नहीं करते या उनके घर में हमेशा कलह की स्थिति बनी रहती है तो आज के दिन भगवान विष्णु के मंत्र 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' का 108 बार जाप करें. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का भी पाठ करना चाहिए.


Sawan 2024: साल 2024 में किस दिन से शुरु हो रहा है सावन का महीना, जानें महत्व और कैसे करें भोलेनाथ की आराधना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.