Ashwin Month 2022: हिंदू कैलेंडर का 7वां महीना कब से शुरू हो रहा है? क्या करें और क्या न करें इस मास में, जानें
Ashwin Month in Hindi: पंचांग के अनुसार 10 सितंबर 2022, शनिवार का दिन विशेष है. इस दिन से हिंदू कैलेंडर का सातवां महीना आरंभ हो रहा है.
Ashwin Month in Hindi: हिंदू पंचांग की दृष्टि से 10 सितंबर 2022 का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. इस दिन से पितृ पक्ष आरंभ हो रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही हिंदू कैलेंडर का सातवां महीना भी शुरू हो रहा है. ये महीना कौन सा है? इस महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इन सभी बातों को यहां जानेगें.
आश्विन मास 2022 (Ashwin Month 2022)
पंचांग के अनुसार आश्विन मास 2022 का शुभारंभ 10 सितंबर 2022 से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से होगा. जैसे ही भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी. आश्विन मास प्रारंभ हो जाएगा. इस दिन आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आश्विन मास का समापन 9 अक्टूबर 2022 को होगा. इसके बाद हिंदू कैलेंडर का 8वां महीना कार्तिक मास है, जिसमें दिवाली का पर्व मनाया जाता है.
आश्विन मास के महत्वपूर्ण व्रत, त्योहार (September October 2022 Calendar)
पितृ पक्ष, अंगारकी चतुर्थी, विश्वकर्मा जयंती, कन्या संक्रांति, महालक्ष्मी व्रत समापन, इंदिरा एकादशी, महालय श्राद्ध पक्ष पूर्ण, शारदीय नवरात्रि, अग्रसेन जयंती, पापांकुशा एकादशी आदि इस माह के प्रमुख व्रत और पर्व है.
आश्विन मास में क्या करें
पितरों का आदर सम्मान करना चाहिए. मां दुर्गा की उपासना करनी चाहिए. मां दुर्गा शक्ति की देवी हैं. दान आदि के कार्य करने चाहिए. मान्यता है कि इस महीने गुड़ का सेवन करना चाहिए ये स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना गया है.
आश्विन मास में क्या न करें
मान्यता है कि इस माह में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. धूप और ठंड का विशेष ध्यान रखते हुए इससे बचना चाहिए. सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अधिक तैलीय भोजन नहीं करना चाहिए. बैंगन, मूली, मसूर की दाल, चना आदि का सेवन सही नहीं माना गया है.
Shani Dev: पितृ पक्ष के पहले दिन शनि पूजा का बना है संयोग, इन राशि वालों पर चल रही है साढ़े साती
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.