Ashwin Month 2023: अश्विन माह कब से होगा शुरू ? जानें इसमें देव-पितृ पूजन का महत्व, नियम
Ashwin Month 2023: अश्विन महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में देव और पिृत पूजन का विशेष महत्व है. इसके साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए. जानें अश्विन माह की डेट, नियम, व्रत-त्योहार
Ashwin Month 2023 Kab se Shuru: हिंदू कैलेंडर का 7वां महीना अश्विन मास धार्मिक कार्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ये महीना मां दुर्गा और पितरों को समर्पित है. अश्विन माह की शुरुआत पितृ पक्ष से होती है, मध्य में शारदीय नवरात्रि, दशहरा और अंत शरद पूर्णिमा से होता है.
इस महीने से सूर्य देव धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं, मौसम में हल्की ठंडक महसूस होने लगती है. आइए जानते हैं अश्विन माह कब से होगा शुरू, महत्व और नियम.
अश्विन माह 2023 कब से कब तक ? (Ashwin Month 2023 Date)
भाद्रपद पूर्णिमा के बाद अश्विन माह शुरू हो जाता है. इस साल अश्विन महीना 30 सितंबर 2023, शनिवार से शुरू हो रहा है. इसका समापन 28 अक्टूबर 2023 को होगा. इसके बाद कार्तिक मास आरंभ हो जाएगा. अश्विन माह के पहले दिन पितृ पक्ष के द्वितीया तिथि का श्राद्ध किया जाएगा.
अश्विन माह का नाम कैसे पड़ ? (Ashwin Month Name)
अश्विन माह महत्व (Ashwin Month Significance)
अश्विन महीना देव और पितृ पूजन के लिहाज से सबसे ज्यादा खास माना जाता है. ये मास दो भागों में बंटा हुआ है. कृष्ण पक्ष को पितृपक्ष कहा जाता है. इसमें पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है. मान्यता है परिवार में खुशहाली आती है, पूर्वज प्रसन्न होकर अपने वंशज को आशीर्वाद देते हैं. जबकि दूसरा शुक्ल पक्ष मां दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है. 9 दिन तक देवी पूजन से हर संकट का नाश होता है. फिर दशहरा के दिन श्रीराम का पूजन कर रावण दहन किया जाता है. शरद पूर्णिमा पर अश्विन माह की समाप्ति होती है. इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करती है और भक्तों को धन-धान्य का वरदान देती हैं.
अश्विन माह के नियम (Ashwin Month Rules)
- अश्विन महीने में दूध, बैंगन, मूली, मसूर की दाल, चना आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
- इस महीने में मां दुर्गा की पूजा की जाती है, इसलिए इसमें प्याज-लहसून और तामसिक भोजन का त्याग करें, नहीं तो दोष लगता है.
- दान, मंत्र जाप, देवी साधना के लिए अश्विन महीना अधिक पुण्यदायी है. इसमें दुर्गा सप्तशती का पाठ कभी न खत्म होने वाला फल देता है.
- ब्रह्मचर्य का पालन करें, किसी से बैर न रखें.
Motivational Quotes: इन 2 चीजों से झलकता है आपका व्यक्तिव, इनकी बदौलत करियर में मिलती है सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.