Ashwin Vinayak Chaturthi 2022 Date and Time: गणपति की पूजा के लिए हर माह संकष्टी और विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व है. अश्विन माह की विनायक चतुर्थी 29 सितंबर 2022 को है. नवरात्रि का पर्व चल रहा है, विनायक चतुर्थी के दिन ही मां कूष्मांडा की पूजा भी की जाएगी.


इस बार अश्विन विनायक चतुर्थी बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन रवि योग का संयोग बन रहा है. मान्यता है कि विनायक चतुर्थी का व्रत रखने वालों पर गणपति की विशेष कृपा बरसती है. रिद्धि सिद्धि के दाता गजानन अपने भक्त की हर बाधा दूर करते हैं. आइए जानते हैं अश्विन विनायक चतुर्थी का मुहूर्त, योग और महत्व


अश्विन विनायक चतुर्थी 2022 मुहूर्त


हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 29 सितंबर 2022 को प्रात: 01 बजकर 27 मिनट से शुरू होगी. चतुर्थी तिथि का समापन 30 सितंबर 2022 को प्रात: 12 बजकर 08 मिनट पर होगा.


विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त - सुबह 11.05 - दोपहर 01.29 (29 सितंबर 2022)


अश्विन विनायक चतुर्थी 2022 शुभ योग


अश्विन माह में विनायक चतुर्थी के दिन रवि योग बन रहा है. शास्त्रों के अनुसार रवि योग में सूर्य का प्रभाव तेज होता है इसलिए इस योग में की गई पूजा और सभी कार्य बिना रुकावट के पूर्ण होते हैं. साथ ही इस दिन मां कूष्मांडा की पूजा भी की जाएगी. मां दुर्गा के चौथे स्वरूप की पूजा से अष्टसिद्धियां प्राप्त करने का वरदान मिलता है.


रवि योग - 29 सितंबर 2022, 05:52 सुबह - 30 सितबंर 2022, सुबह 05.13


अश्विन विनायक चतुर्थी महत्व


चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को अति प्रिय है. मान्यता है कि विनायक चतुर्थी पर गणपति के सिद्धि विनायक रूप की पूजा करने से बुद्धि, सिद्धि, ज्ञान और ऐश्वर्य का आशीष मिलता है. परिवार में खुशहाली आती है. पंचदेवों में गणपति को प्रथम पूजनीय माना गया है. गणेश जी भक्तों की तरक्की की राह में आने वाले हर विघ्न हर लेते हैं इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है.


Navratri 2022 Upay: नवरात्रि में एक चुटकी हल्दी से पूरी होगी हर मुरादें, रात में करना होगा सिर्फ एक उपाय


October Vrat-Festival Calendar 2022: अक्टूबर में कब है दशहरा-करवा चौथ, जानें इस माह के बड़े व्रत-त्योहार की डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.