Ashwin Vinayak Chaturthi 2023: अश्विन माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है. शास्त्रों के अनुसार कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है, क्योंकि इस तिथि के स्वामी गौरी पुत्र गणेश हैं. अश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है.


नवरात्रि में आने वाली विनायक चतुर्थी बहुत खास मानी जाती है, मान्यता है इस दिन गणपति और मां दुर्गा की चौथी शक्ति कूष्मांडा की पूजा करने से बुध ग्रह से संबंधी दोष दूर होते हैं साथ ही करियर में तरक्की मिलती है. जानें अश्विन विनायक चतुर्थी की डेट, मुहूर्त और महत्व.


अश्विन विनायक चतुर्थी 2023 डेट (Ashwin Vinayak Chaturthi 2023 Date)


अश्विन विनायक चतुर्थी 18 अक्टूबर 2023, बुधवार को है. इस दिन तुला संक्रांति भी मनाई जाएगी. नवरात्रि में बुधवार के दिन विनायक चतुर्थी का संयोग व्रती को विशेष लाभ देगा. गणपति की पूजा से  वाणी, बुद्धि में वृद्धि होगी.


अश्विन विनायक चतुर्थी 2023 मुहूर्त (Ashwin Vinayak Chaturthi 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार 17 अक्टूबर 2023 को प्रात: 01 बजकर 26 मिनट से अगले दिन 19 अक्टूबर 2023 को प्रात: 1 बजकर 12 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार गणपति की पूजा 18 अक्टूबर को की जाएगी.



  • गणेश पूजा समय - सुबह 10:58 - दोपहर 0:15 (18 अक्टूबर 2023)


नवरात्रि में विनायक चतुर्थी का महत्व (Navratri Vinayak Chaturthi Significance)


गणेश जी और मां दुर्गा पंचदेवों में शामिल हैं. गणपति जी सर्वप्रथम पूजनीय देवता माने गए हैं. इनकी उपासना के बिना खुशहाली नहीं आ सकती है. वहीं नवरात्रि में मां दुर्गा यानि शक्ति स्वरूपा की पूजा होती है जिससे सारे कष्ट दूर होते हैं. ऐसे में नवरात्रि के दौरान विनायक चतुर्थी पर व्रत और पूजन करने से जातक की रोग, दोष, दुख, दरिद्रता दूर होती है. लंबे समय से अटके काम मां दुर्गा और उनके पुत्र गणेश की उपासना से पूरे हो जाते हैं. विनायक चतुर्थी पर गणपति के सिद्धि विनायक रूप की पूजा करने से बुद्धि, सिद्धि, ज्ञान और ऐश्वर्य का आशीष मिलता है.


Shardiya Navratri 2023: 'नवरात्रि' इस बार है बहुत खास, 9 दिन बन रहे हैं अति दुर्लभ योग, मां की बरसेगी कृपा