Assembly Election 2023 Wishes: विधानसभा चुनाव के नतीजे आज,जीतने वाली पार्टी को इन संदशों के जरिए दें शुभकमानाएं
Assembly Election 2023 Wishes: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ चुके हैं. चुनाव जीतने वाली पार्टी को इन संदेशों के जरिए शुभकामना भेजें.
![Assembly Election 2023 Wishes: विधानसभा चुनाव के नतीजे आज,जीतने वाली पार्टी को इन संदशों के जरिए दें शुभकमानाएं Assembly Election 2023 MP Rajasthan Telangana and chhattisgarh vidhan sabha chunav wishes quotes message for winning election Assembly Election 2023 Wishes: विधानसभा चुनाव के नतीजे आज,जीतने वाली पार्टी को इन संदशों के जरिए दें शुभकमानाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/7b7f6e096bc66caf92a4b8931b7fd6ac1701579150465466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assembly Election 2023 Wishes: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी और किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज और किसे करना होगा हार का सामना.
इन सभी सवालों के जवाबों पर आज विराम लग जाएगा. क्योंकि आज 03 दिसंबर 2023 को चार राज्यों के चुनाव के नजीते आ जाएंगे. वहीं 4 दिसंबर को मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. फिलहाल तेलंगाना में कांग्रेस, मध्यप्रदेश में भाजपा, राजस्थान में भाजपा और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार को जीत मिलती नजर आ रही है.
जीतने की जंग थी अपनी
कहीं नहीं था हार का नाम
क्षेत्र की सारी जनता को
नेताजी की तरफ से सलाम
विधानसभा चुनाव 2023 जीत की बधाई
आपके संघर्ष को जनता का साथ मिल गया
नेतृत्व को आपके जनता का विश्वास मिल गया
क्षेत्रवासियों को और आपको चुनाव जीत की बधाई
आपके चुनाव जीतने से क्षेत्र को विकास मिल गया
आपको चुनाव जीत की बधाई
हर गली हर मोहल्ले में ख़ुशी मुस्कुराई है
चुनाव जीतने पर आपको
हमारी ओर से बहुत-बहुत बधाई
आपने कभी भी हार जीत को
विकास के बीच नहीं आने दिया
इसीलिए जनता ने आपको
भारी बहुमत प्रदान किया
आपको चुनाव जीतने की ढेरों शुभकामनाएं
जनता ने फिर विश्वास दिखाया
ईमानदार को फिर मुख्यमंत्री बनाया
जीत की असली बधाई जनता को
जिसने ईमानदार को चुनाव जिताया
चुनाव जीतने की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
भारी मतों से चुनाव जितने की आपको बहुत बहुत बधाई,
सफलता और समृद्धि के शिखर पर आपका नाम हो, यही हमारी कामना है!
इस जीत पर हम कुछ नया करेंगे
मानव हैं तो मानवता को बयाँ करेंगे
कोई दुखी न रहे न ही खाने को तरसे
हम दानी बनकर सबपर दया करेंगे.
मुख्यमंत्री बनने पर आपको बधाई!
जिसमें जनसेवा का समर्पण भाव
विकास कार्य से जिसका लगाव
दिल की गहराइयों से उसे बधाई
जो एक बार फिर जीत गया विधानसभा चुनाव 2023
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)