Shani Upay: चने के उपाय से लाएं खुशहाली, शांत करें शनि की पीड़ा
Astro Tips for Money: जिंदगी में बार-बार असफलता हाथ लग रही है या फिर धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो सप्ताह में दिन के अनुसार उपाय करें. मान्यता है इससे सारी परेशानी दूर होती है.
Shani Upay: समस्याएं हर किसी के जीवन में आती है. समस्याओं, बाधाओं और परेशानियों से मुकाबला करने के लिए भी धन की आवश्यकता होती है. अगर आपके पास धन का अभाव है, तो मामूली खर्च से आप अपनी समस्या का हल कर सकते हैं.
व्यवसाय में अवरोध दूर करें- व्यवसाय में कोई न कोई अवरोध आते रहें तो शुक्रवार (Shukrawar) की रात को सवा किलो काले चने लेकर आएं व पानी में भिगो दें. शनिवार (Shanivar) को इन चनों से पानी निकाल दें व चनों को सरसों के तेल में पका लें. पकने पर इसे तीन भागो में बराबर बांट लें. अब एक भाग घोड़े को खिला दें.
दूसरे भाग को सार्म्थय अनुसार दक्षिणा के साथ किसी गरीब को दे दें व तीसरे भाग को काले कपडे में बांधकर अपने सिर से घड़ी की उलटी तरफ उवार लें. इसके बाद चने सहित इस काले कपडे को किसी चौराहे पर रख दें. व्यवसाय में आ रहे अवरोध स्वतः दूर होने लगेंगे.
धनाभाव दूर करें- यदि आपके पास धन का अभाव है, धन की कमी से काम रूक रहे हैं, तो किसी भी महीने के शुक्लपक्ष के पहले बृहस्पतिवार को पीपल (Peepal) के वृक्ष की जड़ों में पहले जल अर्पित करें, फिर थोड़ी चने की दाल तथा पीले रंग की कोई मिठाई चढायें.
थोडी चने की दाल घोड़़े को खिला दें. यह उपाय आपको निरंतर सात बृहस्पतिवार (Guruwar) करना है. उपाय बृहस्पतिवार को ही करना है लेकिन इसके लिए दाल बुधवार की रात को भिगोकर रखें.
कन्या का विवाह - कन्या के विवाह में विलंब किसी भी कारण हो रहा हो तो बृहस्पतिवार को बेसन की एक मोटी रोटी बनाकर उसपर शुद्ध देशी घी से चुपडकर उस पर थोडा गुड रखें और भूरे रंग की गाय को खिला दें. साथ ही इस दिन केले के वृक्ष की पूजा करें. विवाह में आ रही बाधाएं दूर होकर रिश्ता अच्छे घर और अच्छे वर से तय होगा.
दांपत्य में घोले मिठास- पति पत्नी के बीच खटपट किस घर में नहीं होती. छोटी मोटी खटपट अगर बढती जाए तो यह दाम्प्तय जीवन में खटास ले आती है, इसलिए जो उपाय बता रहा हूं वो, करें ताकि खटपट ही न हो और दाम्प्तय में मिठास घुली रहे.
बृहस्पतिवार को 20 ग्राम बेसन के लड़डू, आटे के दो पेडे, तीन केले लेकर ऐसी गाय को खिलाएं जिसका बछडा न हो. जो लोग गायें पालते हैं, वहां ऐसी गाय मिल जाएगी. लगातार 7 बृहस्पतिवार ऐसा करें, दाम्प्तय हंसी खुशी से भर जाएगा.
Yogini Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी के बाद कब है योगिनी एकादशी, यहां जानें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.