आज का राशिफल: आज (25 नवंबर सोमवार) के राशिफल में जानें किन राशि वालों की किस्मत चमकेगी? कौन सी राशि वालों को आज रखना होगा खास ध्यान? किस राशि वालों को आज करना होगा दान? किन राशि वालों की सेहत नहीं देगी साथ? चलिए जानते हैं.
मेष राशि (Aries Horoscope) – आज आपको अपने कामों में कामयाबी मिलने के आसार हैं. कोई भी व्यय करने से पहले अच्छे से सोच-चिवार करें. रिश्ते में विनम्रता ही रिश्ते को बचा सकती है. व्यापार की दृष्टि से शुभ दिन है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope) – व्यववास में आज वृद्धि होगी. नौकरी में उन्नति के आसार हैं. प्रेम-संबंधों को आगे बढ़ाने का मौका है. व्यापार के लिए अनुकूल दिन है. किसी तरह की असंभावित चोट लगने के आसार हैं.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope) – घर का सहयोग मिलेगा और बिगड़े काम बनेंगे. धन का अगर सोच-समझकर निवेश नहीं किया तो आर्थिक संकट आ सकता है. आपकी बोली ही आपके रिश्ते की नींव है, अपनी बोली में मिठास रखें. व्यापार में सोची-समझी रणनीति सफल होगी. सेहत का खास ध्यान रखें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope) – अगर पढ़ाई कर रहे हैं तो इस लिहाज से दिन अच्छा है. आज पूजा के कामों में हाथ बंटा सकते हैं. अपने धन को खर्च करे से पहले बडों की सलाह लें. आपका दांपत्य जीवन अच्छा नहीं रहेगा. प्रेम-संबंधों में भी मनमुटाव रहेगा. व्यापार में आज कुछ छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं. सेहत बहुत अच्छी नहीं रहेगी.
सिंह राशि (Leo Horoscope) – आज आपकी नौकरी में पदोन्नित के आसार हैं. आपको राजनीतिक सहयोग मिल सकता है. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. इन्हें बरकरार रखने के लिए प्रेमी को खुश करने के तरीके अपनाएं. व्यापार की दृष्टि से दिन अच्छा है. सेहत सामान्य रहेगी.
कन्या राशि (Virgo Horoscope) – आज आपके द्वारा किए गए प्रयत्नों में आपको सफलता मिलेगी. आपको संतान की सेहत की वजह से मानसिक परेशानी हो सकती है. प्रेम संबंधों में धैर्य रखने से ही बात बनेगी. व्यापार की दृष्टि से आज अच्छा संयोग है. मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं या वायरल हो सकता है.
तुला राशि (Libra Horoscope) – आर्थिक लाभ के लिए किए गए प्रयास आज सफल होंगे. अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर रहेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी. घर के कारण कुछ मानसिक चिंताएं हो सकती हैं. प्रेम संबंध आगे बढ़ने के आसार हैं. व्यापार में चिंता बनी रहेगी. पेट और पैर दर्द जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) – धन प्राप्ति के आसार हैं. पारिवारिक कलह से बचने की कोशिश करें. प्रेमी से छोटी सी बहस बड़ा मुद्दा बन सकती है. व्यापार में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. सेहत बहुत अच्छी नहीं रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope) – अगर आज कहीं निवेश की योजना बना रहे हैं तो शुभ दिन है. घरेलू समस्याएं बढ़ सकती हैं. प्रेमी-जीवन में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. व्यापार के लिए दिन अच्छा है और धन लाभ होगा. आज कोई संक्रमण सेहत को परेशान कर सकता है.
मकर राशि (Capricorn Horoscope) – आपके किए निवेश का आज फल प्राप्त हो सकता है. घर में तनावपूर्ण माहौल होगा. प्रेमी को लेकर की गई मुरादें पूरी हो सकती हैं. व्यापार की दृष्टि से दिन अच्छा है. सेहत ठीक-ठाक रहेगी.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) – घर में पुरानी चीजों को हटाकर नई चीजें आने से सकारात्मकता आ सकती है. किसी पर आर्थिक दृष्टि से भरोसा करने से पहले सोच-समझकर काम लें. आज आपको रिश्ता आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. आज व्यापार के लिए दिन अच्छा है. सेहत की चिंता ना करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope) – आज माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. व्यापार में आपके किए गए प्रयत्न आपको बहुत आगे लेकर जाएंगे. प्रेम-जीवन में मनमुटाव आ सकता है. कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ होगा. सेहत बहुत चिंता का विषय नहीं है लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजें परेशान कर सकती हैं.