हिंदू धर्म में नवग्रहों का बहुत महत्व बताया गया है. ग्रहों परिवर्तन और गोचर का असर व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. कई बार व्यक्ति को जीवन में परेशानियों का सामना पड़ता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. इन उपायों को करने से ग्रहों के प्रभावों को शांत किया जा सकता है. ऐसा करने से जिंदगी की गाड़ी को फिर से पहले जैसा किया जा सकता है. आइए जानते हैं नवग्रहों के इन उपायों के बारे में.
नवग्रहों को शांत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में आटे के उपायों के बारे में बताया गया है. नियमित रूप से किचन में इस्तेमाल होने वाला आटे के कई उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं. इन आटे के उपायों को करने से जीवन की परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
आटे के उपाय
1. घर में बढ़ रही आर्थिक परेशानी, कर्ज से मुक्ति के लिए आटे के कुछ उपाय कारगार हैं. घर में आय के साधन बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार के दिन किचन में आटा गूंथते समय थोड़ा सा गुड़ मिलाकर उसकी लोई बना लें और गाय को अपने हाथ से खिला दें. ऐसा करने से ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है. और जीवन में सुख-शांति आती है.
2. अगर किसी जातक के जीवन में परेशानियां साथ नहीं छोड़ रही, काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, तो आटे में चीनी मिलाकर घर के आस पास चीटिंयों को खिला दें. ऐसा करने से दिक्कतों में राहत मिलेगी.
3. कई बार व्यक्ति को तमाम कोशिशों के बाद भी तरक्की नहीं मिलती, बिजनेस में लाभ नहीं होता, तो आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिला दें. ऐसा करने से भाग्य प्रबल होगा और बिजनेस चलने लगेगा.
4. अगर नौकरी की तलाश करने के बावजूद कुछ हाथ नहीं लग रहा है, तो रविवार के दिन आटा गूंथते समय गुड़ मिलाकर लोई बना लें और गाय को अपने हाथों से खिलाएं. ऐसा करने से नौकरी के नए अवसर बनेंगे और दिक्कतें दूर होंगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Shani Jayanti 2022 : शनि जयंती कब? शनिदेव की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय, जानें पूजा विधि और महत्व