वैदिक ज्योतिष शास्त्र में पेड़-पौधों को विशेष महत्व दिया गया है. कुछ पेड़-पौधे पूजनीय होते हैं, तो कुछ वास्तु के अनुसार लाभकारी होते हैं. इन्हीं में से एक है नागकेसर का पौधा. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में नागकेसर का पौधा लगाने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसे एक चमत्कारी पौधा माना गया है, ये व्यक्ति को धन लाभ के साथ मान-सम्मान भी दिलाने में मदद करता है. आइए जानते हैं नागकेसर के फायदे.
आर्थिक तंगी के लिए
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को रात को चांदी की छोटी डिब्बी में नागकेसर और थोड़ा शहद मिलाकर बंद कर दें. इसके बाद इस डिब्बी को तिजोरी या अलमारी में रख दें. कुछ ही दिनों में धन लाभ होता दिखाई देगा. इसे दीवाली के दिन भी किया जा सकता है. मान्यता है कि भगवान शिव को नागकेसर अतिप्रिय है. इसलिए सावन या सोमवार के दिन भोलेनाथ को नागकेसर अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
सुख-समृद्धि के लिए
नागकेसर पौधे का इस्तेमाल सुख-समृद्धि और सौभाग्य पाने के लिए भी किया जाता है. इसके लिए पीले रंग के वस्त्र में नागकेसर, हल्दी, सुपारी, तांबे का सिक्का बांधकर शिव जी को अर्पित करें और फिर विधि-विधान के साथ पूजा करें. इसके बाद इसे उठाकर दुकान या फिर अनाज के भंडार में रख लें. इससे लाभ होगा.
वास्तु दोष
वास्तु में भी नागकेसर का विशेष महत्व बताया गया है. घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए नागकेसर की लकड़ी से हवन करें. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है और इसके धुएं से वातावरण शुद्ध होता है.
बिजनेस में लाभ के लिए
बिजनेस में मुनाफा चाहते हैं को किसी शुभ मुहूर्त में निर्गुण्डी की जड़, नागकेसर का फूल और पीले सरसों के दाने लेकर एक साफ कपड़े में बांध लें और इसकी पोटली बना लें. इस पोटली को दुकान या ऑफिस में टांग दें. इससे बिजनेस तेजी से वृद्धि करेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.