Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे बहुत से कार्य होते हैं, जो हमें निश्चित दिन के अनुरुप ही करने चाहिए. इन बातों को नजरअंदाज करना ही जीवन में कई तरह की परेशानी का कारण बनता है. अकसर हमने अपने बड़े-बुजुर्गों या फिर माता-पिता को ये कहते सुना है कि आज बाल नहीं काटने चाहिए, रात के समय झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, नाखुन नहीं काटने चाहिए आदि. ऐसा करने के पीछे हमारे ग्रह-नक्षत्र कारण है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है, जिन्हें नजरअंदाज करने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं किस दिन कौन से काम करने चाहिए और कौन से काम करने से परहेज करना चाहिए. 


इस दिन न लगाएं तेल


ज्योतिष के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार के दिन बालों में तेल लगाना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से गुरु और शुक्र ग्रह कमजोर होते हैं. वहीं, सोमवार और बुधवार के दिन तेल लगाने से भाग्य में वृद्धि होती है. 


इस दिन न काटें नाखून


मान्यता है कि शनिवार, मंगलवार और गुरूवार के दिन नाखून काटने से परहेज करना चाहिए. ऐसा करने से ग्रह नक्षत्र कमजोर होते हैं. साथ ही, इस दिन बाल भी नहीं काटने चाहिए. नाखून काटने या बाल बनवाने के लिए सोमवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है. 


इस दिन पूरे घर की सफाई से बचें 


कहते हैं कि गुरुवार के दिन पूरी घर की सफाई भूलकर भी न करें. ऐसा करने से समृद्धि का नाश होता है. रविवार और शनिवार के दिन घर की सफाई करना अच्छा माना जाता है. 


इस दिन न कटवाएं बाल 


शास्त्रों के अनुसार शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन बाल कटवाने से धन की कमी हो सकती है. वहीं, शनिवार और मंगलवार को बाल कटवाने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


महिलाएं इस दिन न धोएं बाल


मान्यता है कि महिलाओं को सोमवार, बुधवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. कहते हैं कि सोमवार को बाल धोने से बेटी पर बोझ पड़ता है, बुधवार को बाल धोने से भाई पर संकट आता है. गुरुवार के दिन बाल धोने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. 


धारदार चीजें न लें


मान्यता है कि मंगलवार के दिन स्टील के बर्तन और धारवाली चीज जैसे नेल कटर, चाकू और कैंची नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन नया वाहन खरीदना भी अशुभ माना जाता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Gemology: ज्ञान और धन वृद्धि के लिए धारण करें ये रत्न, ये 4 राशि के लोग इस रत्न को गलती से भी न करें धारण


Geeta Jayanti 2021: गीता जयंती कब है, इस शहर में लगता है भव्य मेला, जानें इसका महत्व और तिथि