बार-बार बिगड़ रहे हैं काम तो कुंडली में इन ग्रहों को करें मजबूत, नए साल रहेगा खुशहाल
Astro Tips: कई बार कुछ ग्रहों की अशुभता के कारण मेहनत के बाद सफलता नहीं मिलती, तरक्की रुक जाती है. स्वास्थ में परेशानी आती है. कुंडली में इन ग्रहों को मजबूत करें, आपका नया साल खुशहाल रहेगा.
Astro Tips: कुंडली में अगर ग्रहों की दशा और दिशा शुभ हो तो इसका सकारात्मक असर हमारे जीवन पर पड़ता है लेकिन अगर ग्रह प्रतिकूल अवस्था में हो तो जिंदगी में उथल-पुथल मच जाता है.
ग्रहों में दोष या किसी ग्रह का कुंडली में कमजोर स्थिति में होने से वैवाहिक जीवन, धन, व्यापार-नौकरी, संतान आदि पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है. अगर आपके भी बनते काम बार-बार बिगड़ रहे हैं तो कुंडली में इन ग्रहों को मजबूत करें. इससे आने वाला साल 2024 खुशहाल रहेगा.
सूर्य ग्रह
अगर पिता से सामंजय नहीं बन पा रहा, आपकी मनमुटाव रहता है, आत्मविश्वास की कमी के कारण लक्ष्य पाने में परेशानी आ रही है तो कुंडली में सूर्य को मजबूत करें. इसके लिए रोजाना सूर्योदय पर सूर्य को जल अर्पित करें. सूर्य चालीसा का पाठ करें और तांबा, गुड़, गेहूं, मसूर दा आदि का रविवार को दान करें.
चंद्रमा ग्रह
कुंडली में चंद्रमा अशुभ हो तो जातक को मानसिक समस्याओं, नींद की कमी, निर्णय लेने में मुश्किल होने जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. अगर आप भी ऐसी समस्या से गुजर रहे हैं तो प्रतिदिन कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें, पूर्णिमा पर चंद्रमा को रात में अर्घ्य दें, खीर का भोग लगाएं. इससे चंद्र की अशुभता दूर होती है.
मंगल ग्रह
अशुभ मंगल दुर्घटनाओं का कारण बनता है और हेल्थ संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं. करियर में बाधा आती है. व्यापार-व्यवसाय में घाटा होने लगता है. इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए लाल चन्दन की माला से "ॐ अं अंगारकाय नमः का नित्य जाप करें. हनुमान जी की पूजा-व्रत करना श्रेष्ठ होगा.
बुध ग्रह
व्यक्ति की तार्किक क्षमता कम होना, बोलने में समस्या, त्वचा संबंधी पीड़ा, व्यापार में नुकासान, बुद्धि का क्षीण होना बुध की अशुभता के कारण होता है. ऐसे में कुंडली में बुध को मजबूत करना है तो गणपति की जी पूजा करें, किन्नर को दान दें, हरे मूंग का दान करें.
गुरु ग्रह
कुंडली में बृहस्पति खराब हो तो उसे धन, स्वास्थ्य, सामाजिक और वैवाहिक जीवन में कष्ट झेलना पड़ता है.सगाई के बाद भी रिश्ते टूट जाते हैं. विवाह में परेशानी आने लगती है. खराब गुरु अभाग्य का कारण बन जाता है. कमाई में दिक्कतें आती है. गुरु की शुभता पाने के लिए विष्णु जी की पूजा करें, पीले चंदन का तिलक लगाएं. दान-धर्म करते रहें.
शुक्र ग्रह
पारिवारिक सुख नहीं मिल पा रहा, प्रेम और धन-संपत्ति, स्त्री सुख से वंछित हैं तो ये शुक्र के दोष का कारण हो सकता है. शुक्र को मजबूत करने के लिए श्रीसूक्त का पाठ करें, सफेद चीजों का दान करें. घर और खुद को स्वच्छ रखें
शनि ग्रह
शनि की महादशा में आर्थिक, मानिसक और शारीरिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है. शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है तो शनिवार के दिन तेल, लोहा का दान करें, गरीबों की सहायता करें. शनि चालीसा का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.