Astrology tips Plants According to Zodiac Sign: पेड़-पौधों का हिंदू धर्म और ज्योतिष में विशेष महत्व होता है. शास्त्रों में भी नवग्रहों की शांति के लिए पेड़-पौधों को महत्वपूर्ण माना गया है. शास्त्रों के अनुसार राशि के अनुसार वृक्षारोपण करने से कुंडली में चल रहे ग्रह-दोषों का प्रभाव कम होता है और जीवन में तरक्की के नए मार्ग खुलते हैं. नए साल 2023 में यदि आप राशि के अनुसार पेड़-पौधे लगाएंगे तो इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी. जानते हैं किस राशि के लोगों को कौन से पेड़-पौधे लगाने चाहिए.
किस राशि के लिए कौन सा पौधा लगाना शुभ
- मेष राशिः मेष राशि के लोगों को आंवला और गूलर के पौधे लगाने चाहिए. इसके अलावा आप लाल रंग के फूल या फल वाले पौधे लगाएं. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और ग्रह दोष दूर होते हैं.
- वृष राशिः इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इस ग्रह की शुभता प्राप्त करने के लिए सफेद रंग के फूल-फल वाले पेड़-पौधे लगाएं. साथ ही वृष राशि वालों को जामुन और बबूल के पेड़ लगाना भी शुभ होता है.
- मिथुन राशिः मिथुन राशि वालों का स्वामी बुध ग्रह है. इस राशि के लोगों को बांस का पौधा लगाना फलदायी होता है. इसके साथ ही आप तुलसी, शीशम जैसे भी पौधे लगा सकते हैं. इससे जीवन में तरक्की और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- कर्क- चंद्र ग्रह कर्क राशि के स्वामी हैं. इस राशि के लोगों को औषधीय गुण वाले पेड़-पौधे जैसे तुलसी, नीम, आंवला लगाना शुभ होता है. साथ ही आप पीपल और नाग केसर भी लगा सकते हैं.
- सिंह राशिः सिंह राशि वाले लोगों के स्वामी सूर्य होते हैं. इस राशि के लोग यदि बरगद, पलाश, पाकड़, और ढाक के पेड़-पौधे लगाते हैं तो यह बहुत शुभ होता है.
- कन्या राशिः कन्या राशि वाले यदि चमेली, पाकड़, ढाक, बांस, शीशम और बेल के पेड़-पौधे लगाते हैं तो इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है.
- वृश्चिक राशिः इस राशि के स्वामी मंगल हैं. वृश्चिक राशि वाले यदि लाल रंग के फूल-फल के पौधे लगाएंगे तो बहुत शुभ होता है. आप मोलश्री और अर्जुन के पौधे लगा सकते हैं.
- धनु राशिः इस राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. इस राशि के लोगों को राल, वेतस, सलाल और कटहल के पौधे लगाने चाहिए. इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.
- मकर राशि- इस राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि देव की शुभता पाने के लिए आप शमी, साल, कटहल और जलवेतस के पौधे लगाएं.
- कुंभ राशि- मकर की तरह कुंभ राशि के भी स्वामी शनि देव हैं. कुंभ राशि वालों को मदार और कदंब जैसे पौधे लगाने चाहिए.
- मीन राशि- मीन राशि के लोगों को पीले रंग के फल-फूल वाले पौधे और आम, महुआ आदि जैसे पेड़-पौधे लगाना शुभ होता है.
ये भी पढ़ें: Baba Vanga Prediction: एलियंस हमले से लेकर सोलर सुनामी तक, ये हैं 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.