Astrology: ग्रहों की राशि परिवर्तन का असर व्यक्ति की आम जिंदगी पर भी देखने को मिलता है. जब कोई भी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करता है, तो व्यक्ति के जीवन पर उसका अच्छा-बुरा प्रभाव देखने को मिलता है. 29 जनवरी को शुक्र ग्रह वक्री अवस्था से मार्गी अवस्था में आ जाएगा. शुक्र ग्रह वृष और तुला राशि के स्वामी है और मीन इनकी उच्च राशि है, जबकि कन्या इनकी नीच राशि है. शुक्र मार्गी होकर कुछ राशि वालों पर खास कृपा कर रहे हैं. शुक्र ग्रह भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक ग्रह है. ज्योतिषियों का कहना है कि शुक्र के शुभ होने पर मां लक्ष्मी की खास कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं शुक्र के मार्गी से किन राशियों का भाग्योदय होने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Monday Shiv Puja: कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए सोमवार के दिन कर लें ये उपाय, जल्द मिलेगी राहत
मिथुन राशि- ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह का मार्गी होने से इस राशि के जातकों को लाभ होगा. इस दौरान मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार होगा. गोचर काल में समस्याएं हल होंगी. सेहत में सुधार होगा और करियर में तरक्की के नए रास्ते बनेंगे.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह का मार्गी होना अनुकूल रहेगा. इस दौरान आप जमीन या वाहन खरीद सकते हैं. वहीं, जमीन में निवेश करने पर अच्छा फायदा प्राप्त होगा. पार्टनर की सलाह से काम करेंगे, तो धन लाभ होगा. वैवाहिक जीवन सुध होगा.
ये भी पढ़ेंः Shiv Chalisa Benefits: भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सबसे प्रभावशाली उपाय, जानें शिव चालीसा के नियम और फायदे
कन्या राशि- कन्या राशि जातकों के लिए भी शुक्र की मार्गी जीवन में खुशियां लाने वाली है. इस दौरान भाई-बहन के बीच संबंध मजबूत होंगे. मुश्किलों का सामना कर पाएंगे. आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. परिवार के साथ समय गुजारने का मौका मिलेगा. वहीं प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है.
धनु राशि- शुक्र की वर्गी इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगी. वहीं, इस दौरान गुप्त शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी. किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनता करनी पड़ सकती है, लेकिन सफलता हासिल होगी. धन लाभ होने की संभावना है. साथ ही, परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.