Astrology: दोस्ती शब्द हम सभी के जीवन में एक खास अहमियत रखता है. हर किसी के जीवन में दोस्ती की खास जगह है. हम अपने रिश्तेदार तो नहीं चुन सकते हैं लेकिन चुने हुए दोस्तों से एक परिवार जरूर बना सकते हैं. इनके साथ आप अपने दिल की सारी बातें कह सकते हैं. किसी के साथ दोस्ती को बनाए रखने के लिए प्रयास और आपसी तालमेल की जरूरत पड़ती है और इसमें ईगो की जगह न के बराबर होती है. लेकिन शायद ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि राशि की मदद से भी आप अपने लिए दोस्त ढूंढ सकते हैं. भले ही दोस्ती करते समय हम सामने वाले की हर छोटी बात पर गौर नहीं करते हैं, उनकी कुछ ऐसी आदतें और सोच होती हैं जो आपके साथ कनेक्ट कर जाती हैं. तो चलिए जानते हैं राशि के अनुसार किससे होगी आपकी सच्ची दोस्ती -


मेष - मिथुन और धनु राशि वालों से अच्छी जम सकती है क्योंकि इस राशि के लोग व्यवहार में मेष राशि के लोगों के अनुरूप होते हैं.


वृष - सौंदर्य प्रेम और धन के ग्रह शुक्र, जो वृष राशि के स्वामी हैं. इस राशि के लोगों की सबसे ज्यादा पटरी कर्क और कन्या राशि वालों से खा सकती है.


मिथुन - तेज, तर्रार, आउटगोइंग, जिज्ञासु, फुर्तीले और आकर्षक मिथुन राशि के लोगों को गहरी दोस्ती के लिए मेष और सिंह राशि के लोग ज्यादा पसंद आते हैं.


कर्क - सेंसिटिव, सेल्फ - प्रोटेक्टिव और प्रेममयी कर्क राशि के लोगों की कैपेबिलिटी वृष और मीन राशि के लोगों से ज्यादा अच्छी बैठती है.


सिंह - सूर्य की राशि सिंह को बेस्ट फ्रेंडशिप के लिए मिथुन और तुला राशि वालों का साथ पसंद होता है.


कन्या - परफेक्शनिस्ट, स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने वालों के लिए  कन्या राशि के लोगों की वृष और मकर राशि वालों के साथ बढ़िया ट्यूनिंग हो सकती है.


तुला - प्रेम, सौंदर्य और धन के ग्रह शुक्र द्वारा शासित, तुला राशि की सिंह और कुंभ राशि के लोगों से पक्की वाली दोस्ती होने की ज्यादा संभावना रहती है.


वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोगों को अपनी ही तरह तेज मकर और मीन राशि के लोग पसंद होते हैं, इनके साथ मित्रता इनके लिए फलदायी हो सकती है.


धनु - धनु राशि के लोगों की सबसे अच्छी दोस्ती मेष और कुंभ राशि के लोगों के साथ हो सकती है.


मकर - करियर ओरिएंटेड मकर राशि अपनी दोस्ती के लिए कन्या और वृश्चिक राशि के लोगों को चुनना पसंद करते हैं.


कुंभ - भविष्य के लिए सोचने वाले कुंभ राशि के लोग तुला और धनु राशि से नजदीकी रास आती है.


मीन - स्वप्न में जीने वाले लोग मीन राशि से संबंधित होते है. इस राशि के लोगों की सबसे ज्यादा कर्क और वृश्चिक राशि वालों से पटती है. यह इन राशियों के लोगों को अपना बेस्ट फ्रेंड बनाना पसंद करते हैं.


'मंगल' कराता है युद्ध, 26 फरवरी को शनि की राशि मकर में करने जा रहा है प्रवेश


आज से 32 दिनों के लिए 'गुरु' अस्त हो चुके हैं. इन दो राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव