ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद ही राशि परिवर्तन करता है. और इस दौरान किसी न किसी ग्रह के साथ योग बनाता है. ग्रहों का ये राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हिंदू नववर्ष 2079 की शुरुआत 2 अप्रैल से हो चुकी है. बता दें कि इस साल संवत्सर के राजा न्याय के देवता हैं और मंत्री देवगुरू बृहस्पतिदेव हैं. 


बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार नए संवत्सर की शुरुआत में 30 साल बाद शनि देव और सूर्य देव का दुर्लभ योग बन रहा है. इस दौरान सूर्य शनि की राशि कुंभ में स्थित हैं. और शनि देव इस समय अपनी स्वयं की राशि मकर में विराजमान हैं. इसलिए सूर्य और शनि के इस संयोग का प्रभाव इन 2 राशियों पर खास देखने को मिलेगा. इन 2 राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली हैं. आइए जानें. 


मेष राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए ये संयोग विशेष फलदायी साबित होने वाला है. इस अवधि में हर कार्य में सफलता हाथ लगेगी. इस दौरान बिजनेस में प्रॉफिट हो सकता है. कोई नौकरी कर रहे हैं, तो प्रमोशन की संभावना है. ये संयोग लाभकारी साबित होंगे. व्यापार में विस्तार कर सकते हैं. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. लोग आपकी तारीख करेंगे. आपके काम से बॉस प्रसन्न होगा प्रशंसा करेगा. 


सिंह राशि: बता दे कि सिंह राशि के जातकों के लिए भी सूर्य और शनि का संयोग शुभ फलदायी साबित होने वाला है. इस अवधि नें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. कारोबार में लाभ हो सकता है. इस दौरान नए व्यवसायिक संबंध बनने की संभावना है. सैलरी में बढ़ोतरी हो  सकती है या फिर प्रमोशन हो सकता है. व्यापार में निवेश के लिए अनुकूल समय है. किसी अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा और इस दौरान उनसे नई चीजें सीखने को मिलेंगी. कोई बिजनेस संबंधी यात्रा कर सकते हैं. इसका फायदा भविष्य में होगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Navratri Colours 2022: मां दुर्गा की पूजा में है रंगों का विशेष महत्व, दिन के हिसाब से पहनें इस रंग के कपड़े


Navratri 2022 Aarti: नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए करें ये आरती, भजन और मंत्र जाप