Astrology for Black Dog at Home: सभी जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार होता है. आजकल कई लोग घर पर कुत्ता पालते हैं. कुछ लोग कुत्ते को न सिर्फ शौक के लिए पालते हैं बल्कि इसे परिवार का हिस्सा भी बनाते हैं. साथ ही घर की सुरक्षा में भी कुत्ते की अहम भूमिका होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में भी घर पर कुत्ता पालने को महत्वपूर्ण बताया गया है. इससे कुंडली में कई ग्रह दोष दूर होते हैं और कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.


लाल किताब और शास्त्रों में शनि और केतु ग्रह को मजबूत करने के लिए काले कुत्ते को शुभ माना जाता है. वहीं वास्तु शास्त्र में भी घर पर कुत्ता पालने को शुभ माना गया है. इसके अनुसार जहां काला कुत्ता होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता.


घर पर काला कुत्ता पालने के लाभ



  • संतान सुख की प्राप्ति के लिए- लाल किताब के अनुसार संतान सुख में यदि किसी तरह की बाधा उत्पन्न हो रही है तो घर पर काला कुत्ता पालना चाहिए. इससे संतान सुख की प्राप्ति होती है. संतान प्राप्ति के लिए और संतान के स्वास्थ्य के लिए घर पर काला कुत्ता पालना शुभ माना जाता है.

  • धन संबंधी परेशानी के लिए- जिस घर पर काला कुत्ता होता है, वहां कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है. साथ ही कुत्ता पालने से रुका हुआ पैसा भी वापस मिलने लगता है. नौकरी और कार्यक्षेत्र में उन्नति के लिए काला कुत्ता पालना बहुत कारगर होता है.

  • ग्रह-दोष होते हैं दूर- ज्योतिष शास्त्र में काला कुत्ता को केतु ग्रह का प्रतीक माना गया है. इसलिए काला कुत्ता पालने या इसकी सेवा करने से केतु ग्रह का अशुभ प्रभाव खत्म होता है. कहा जाता है कि जिन कुत्तों के नाखुनों की संख्या 22 या इससे अधिक होती है, वह केतु के रूप होते हैं. काला कुत्ता पालने से भैरव बाबा भी प्रसन्न होते हैं. क्योंकि काले कुत्ते को भैरव बाबा का सेवक माना जाता है. काले कुत्ते की सेवा करने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव भी कम होता है.

  • नकारात्मकता दूर करने के लिए- कहा जाता है कि जिस घर पर काला कुत्ता होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जाओं या शक्तियों का वास नहीं होता. क्योंकि कुत्ते में भविष्य की घटनाओं को जानने और नकारात्मक शक्तियों को देखने की शक्ति होती है.


ये भी पढ़ें: Tanah Lot Temple: मुस्लिम देश का एक ऐसा मंदिर, जिसकी निगहबानी करते हैं जहरीले सांप, कहां ये है मंदिर? क्या आप जानते हैं



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.