(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Navgrah Shanti: नवग्रह को मजबूत करने के लिए शिवलिंग पर किस दिन क्या चढ़ाएं, जानें
Navgrah: ग्रहों के अनुकूल होने से जीवन में शांति और उन्नति बनी रहती है. आइए जानते हैं कि दैनिक जीवन के कुछ ऐसे उपाय जिसको व्यवहार में लाने से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न और ग्रह होंगे शांत.
Navgrah: हमारे जीवन की घटनाओं में ग्रहों की दशा और दिशा का खास महत्व माना जाता है. ग्रहों के अनुकूल होने से जीवन में शांति और उन्नति बनी रहती है और भाग्य भी साथ देता है. आइए जानते हैं कि दैनिक जीवन के कुछ ऐसे उपाय जिसको व्यवहार में लाने से नवग्रह होंगे शांत.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी कुंडली के सभी नौ ग्रह जीवन को प्रभावित करते हैं अर्थात विवाह, करियर, स्वास्थ्य, वित्त आदि. कुंडली में इन ग्रहों की चाल योग या दोष (नकारात्मक प्रभाव) बनाती है. इन नवग्रह दोषों के कारण, लोगों को अपने जीवन में विभिन्न बाधाओं और बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इन ग्रहों के अशुभ दोष या अशुभ प्रभाव को कम करने और नकारने के लिए, हम नवग्रह पूजा करते हैं.
किस दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं -
- सोमवार - सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं. कच्चा दूध चढ़ाने से चंद्रमा मजबूत होता है और शिव प्रसन्न होते हैं
- मंगलवार - नवग्रह की शांति के लिए मंगलवार को शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं. इससे मंगल कार्य सिद्ध होंगे.
- बुधवार - बुधवार को शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करना चाहिए. बेलपत्र भगवान शिव कोअत्यंत प्रिय है.
- गुरूवार - गुरूवार को शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करने से जीवन खुशियां आती हैं. शिव जी प्रसन्न होते हैं और ग्रहों की दिशा और दशा ठीक होती है.
- शुक्रवार - इस दिन शिवलिंग पर गुलाब जल या चंदन का पानी अर्पित करने से शुक्र मजबूत होता है.
- शनिवार - शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल या काला उढ़द चढ़ाने से शनि देव के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है.
- रविवार - इस दिन भगवान शिव पर जल चढ़ाएं, चाहें तो जल में थोड़ा सा अक्षत मिला लें. इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है. सूर्य जीवन में प्रसिद्दी प्रदान करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें - Safalta Ki Kunji: गीता ज्ञान की ज्योति से पहचानिए अपना लक्ष्य, जानिए सफलता के लिए श्रीकृष्ण ने क्या कहा?