New Year 2022 : नए साल पर जॉब में प्रमोशन और तरक्की दिलाएंगे ये ग्रह, ऐसे बढ़ाएं इन करामती ग्रहों की पावर
Astrology : नया साल (New Year 2022) आने वाला है. नया साल जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए सभी की कामना है. ये साल जॉब, बिजनेस और करियर में तरक्की प्रदान करे, इसके लिए जानते हैं ग्रहों के ज्योतिषीय उपाय.
New Year 2022, Astrology : साल 2022 सभी के लिए विशेष है. बीते वर्ष जिन लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं हो पाई, उन्हें इस नये साल में हासिल करें, इसके लिए सभी ने प्रयास भी आरंभ कर दिए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई बार ग्रहों की चाल भी सफलता और असफलता में अहम भूमिका निभाती है. वर्ष 2022 में इन ग्रहों को शुभ बनाने के लिए यदि ये उपाय अपनाते हैं तो सफलता की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. जॉब, करियर और बिजनेस में सफलता दिलाने में किन ग्रहों की भूमिका होती है, आइए जानते हैं.
सूर्य- ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. कुंडली में सूर्य जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को जॉब और करियर में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. सूर्य शुभ होने पर उच्च पद प्राप्त होता है. प्रमोशन की स्थिति बनती है. बॉस प्रसन्न रहते हैं.
सूर्य का उपाय- प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ाएं और सूर्य मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप करें. तांबा, गुड़, गेहूं, मसूर दाल आदि का दान करने से सूर्य की शुभता में वृद्धि होती है.
चंद्रमा- ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. इसका स्वभाव बहुत ही चंचल बताया गया है. चंद्रमा जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को अज्ञात भय, नकारात्मक विचार और मन को अशांत करता है. चंद्रमा के शुभ होने पर कार्यों को करने में सफलता मिलती है. दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. धन में वृद्धि होती है. प्लानिंग और कल्पना करने वालों के लिए चंद्रमा का मजबूत होना बहुत ही जरूरी बताया गया है.
चंद्रमा का उपाय- मोती रत्न धारण करने से चंद्रमा की शुभता बढ़ती है. मां की सेवा करने से भी चंद्रमा मजबूत होता है. सोमवार का व्रत रखने से भी चंद्रमा शुभ फल प्रदान करता है.
मंगल- ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को सेनापति माना गया है. ये साहस का भी कारक है. साहस किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए आवश्यक माना गया है. मंगल जब कुंडली में कमजोर अवस्था में होता है तो व्यक्ति में साहस की कमी आती है. प्रतिभा होने के बाद भी ऐसे व्यक्ति सफलता पाने के लिए संघर्ष करते हैं. मंगल शुभ होने पर चुनौतियों को स्वीकार कर लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिलती है.
मंगल का उपाय- मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से मंगल की शुभता में वृद्धि होती है. इस दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी मंगल का दोष समाप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.