Astrology Numerology : मूलांक 6 वाले पर होती है मां लक्ष्मी की कृपा. ऐशोआराम की जिंदगी जीने की होती है लालसा
Astrology Numerology : धन-संपदा में बढ़ोत्तरी के लिए मां लक्ष्मी का आर्शीवाद रहता है. माता दुर्गा की पूजा-अर्चना से जीवन में आड़े आने वाली अड़चने दूर होती है.
Astrology Numerology : न्यूमरोलॉजी में अंक 6 को बेहद खास और अलग ही दर्जा दिया गया है. इस मूलांक के स्वामी सुख-सुविधाओं से भरपूर जिंदगी देने वाले शुक्र है. शुक्र सुंदरता, भोग, विलास, प्रेम एवं शान्ति का कारक है. इसलिए इस मूलांक के व्यक्ति खूबसूरत और धनवान होते हैं. न्यूमरोलॉजी के अनुसार जिन लोगों का जन्म महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है. बेहद मिलनसार होने के कारण दोस्तों की संख्या अधिक होती है. जो कोई भी इनसे एक बार मिलता है, इनके अच्छे स्वभाव के कारण औरप्रभावित होकर इनसे जुड़ जाता है और इनके प्रति अच्छी भावना रखते हुए मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
ब्रांडेड चीजों के होते हैं शौकीन
इस मूलांक के व्यक्तियों में “खाओ पियो और मस्त रहो” वाली कहावत चरितार्थ होती है. यह लोग कला से प्रेम करने वाले सुंदरता को पसंद करने वाले होते है. इन्हें महंगी वस्तुएं चाहे कपड़े हो या गाड़ी पसंद होती है. यह अधिकतर उपयोग में ब्रांडेड चीजें इस्तेमाल करना पसंद करते है. भौतिक सुख ही वास्तविक सुख है ऐसा यह सोचते है. यह लोग विश्वसनीय होते है. स्वस्थ, दीर्घायु, और खुशमिजाज होते हैं. इस मूलांक के लोगों में सबसे अधिक दूसरों को आकर्षित करने का गुण होता है. अनजान व्यक्तियों के साथ घुल-मिल कर रहने वाले होते है . सुख-सुविधाओं से भरपूर जिंदगी जीना इनके स्वभाव में होता है.
हीरा धारण करना होता है शुभ
मूलांक 6 वालों के लिए मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन अत्यंत शुभ होते हैं. 1, 6 और 9 अंक शुभ फल देने वाले होते हैं. इनका लकी कलर लाल, नीला और हरा हैं. इन्हें घर व ऑफिस सभी जगह इन्हीं रंगों से संबंधित साज-सज्जा करनी चाहिए. इन रंगों का अधिक से अधिक प्रयोग इनके लिए गुडलक साबित होता है. इन व्यक्तियों के लिए हीरा धारण करना सबसे शुभ माना जाता है.
अधिक मीठा खाने से करें परहेज
इन मूलांक के व्यक्तियों में आकर्षण तो भरपूर पाया जाता है लेकिन आत्मशक्ति में कमी पाई जाती है. इन्हें गला, नाक, फ़ेफ़ड़े, छाती व गुप्त रोगों से संबंधित बीमारियों से बचकर रहना चाहिए. इसके अलावा शुगर के प्रति भी सचेत रहना चाहिए. मीठे का सेवन कम से कम करने की कोशिश करनी चाहिए.
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से बढ़ता है धन
धन-संपदा में बढ़ोत्तरी के लिए मां लक्ष्मी का आर्शीवाद आवश्यक है. माता दुर्गा की पूजा-अर्चना से जीवन में आड़े आने वाली अड़चने दूर होती है. जो लोग प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करते है, उन्हे आर्थिक समृद्धि, मान सम्मान तथा यश की प्राप्ति होती है.
मिलनसार स्वभाव जोड़े रखता है समाज से
इनके व्यक्तित्व में एक चुम्बकीय आकर्षण के कारण इनके मित्र अधिक होते हैं. इनकी वाणी की मिठास लोगों को इनसे बांध कर रखती है. वैवाहिक जीवन सुखमय बीतता है. अनजान व्यक्तियों के बीच जलदी घुलना-मिलना इनके स्वभाव में होता है. मित्रो के लिए कुछ भी करने को हमेशा तत्पर रहते हैं. इनका व्यक्तित्व मिलनसार होता है जिसके कारण परिवार तथा समाज सभी जगह ये लोग पसंद किए जाते हैं.
कला जगत में होता है रूझान
सुख-सुविधाओं से भरपूर स्थल पर काम करना आपके नेचर में है. यह लोग उत्तम अधिकारी के पद पर काम कर सकते है. मूलांक 6 वाले व्यक्ति संगीत, कला, होटल, कंप्यूटर इत्यादि से जुड़े कामों में में अच्छा कर सकते हैं. फ़िल्म, नाटक, रंगमंच, सोने, चांदी और हीरे आदि से संबंधित काम, खान-पान आदि से संबंधित काम करना आपके लिए शुभ रहेगा. वस्त्रों का व्यवसाय करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा. आप नेता-अभिनेता, लेखक,केमिस्ट,जन सम्पर्क अधिकारी भी बन सकते है.