Astrology Numerology : हमारे जीवन पर नंबरों का काफी असर पड़ता है. नंबरों के हिसाब से भी व्यक्ति के स्वभाव और आव-भाव के बारे में पता लगाया जा सकता है, जिन्हें हम अंक ज्योतिष में मूलांक कहते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों पर मां लक्ष्मी सदैव मेहरबान रहती हैं, उनके पास धन और जायदाद की बिल्कुल भी कमी नहीं होती. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपका भविष्य कैसा रहेगा, यह मनुष्य की जन्म की तारीख के मूलांक तय करते हैं. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 के लोग धन-संपत्ति के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं. इस मूलांक के स्वामी मंगल ग्रह हैं, मूलांक 9 के जातकों का कैसा स्वभाव और भविष्य होता है.
 
बोलने में माहिरता दिलाती है समाज में पहचान
मूलांक 9 वालों का जीवन संघर्षों से भरा होता है. ये लोग स्वाभिमानी होते हैं. मूलांक 9 वालों को अनुशासन से भरा जीवन जीना अच्छा लगता है. इन्हें अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है, हालांकि चापलूसी से इन्हें नुकसान पहुंचता है. इसलिए ऐसे लोगों से सतर्क रहना चाहिए. ये लोग शरीर से मजबूत और ऊर्जावान होते हैं. ये साहसी और निडर होते हैं. ये हर विपरीत परिस्थिति का बहादुरी के साथ सामना करते हैं. ऐसे लोगों की आवाज थोड़ी ऊंची व तीखी होती हैं. कहा जाता है कि मूलांक 9 वाले बोलने में माहिर होते हैं. ऐसे में इनकी बात को कोई नजरअंदाज नहीं कर पाता है.


तीव्र बुद्धि के होते हैं धनी
नटखट और विनोद प्रिय होते हैं. हंसना-हंसाना ही इनकी प्रवृत्ति होती है. ये मीटिंग और दोस्तों की जान होते हैं. इनके बिना किसी को अच्छा नहीं लगता है. लेकिन लोगों को मुस्कान देने वाले ये लोग किसी से अपना दर्द नहीं बांटते हैं. ये तीव्र बुद्धि को होते हैं. यदि इनके सम्बंधों की बात की जाय तो सामान्यतय: मूलांक 9 वाले आमतौर पर घर में बड़े होते हैं.ये अपने संबंधियों को खूब लाभ पहुंचाते हैं. लेकिन भाई-बहनों से मनमुटाव होने की भी स्थितियां बनती रहती है. यदि विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय तो इनके प्रेम सम्बन्ध स्थाई नहीं रहते. गुस्से, स्वाभिमान या अभिमान के कारण भी इनके प्रेम संबंधों को टूटते हुए देखा गया है. ये सुंदर और आज्ञाकारी जीवनसाथी का साथ चाहते हैं. इन्हें संतान सुख साधारण मात्रा में ही मिलता है.


साहस के दम करते है चुनौतियों का सामना
मूलांक 9 वाले जोखिम उठाने वाले व्यापारों में अधिक देखे गए हैं. ये इंजीनियर, डॉक्टर, आग या बिजली से सम्बंधित काम करते हैं. इसके अलावा ये राजनीति, होटल सम्बंधी काम, टूरिज्म, घुड़सवारी या सर्कस से जुडे़ काम करने में भी माहिर होते हैं. आर्थिक स्थिति परिवर्तनशील रहती है. इस मूलांक के लोग अक्सर प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं. अपने साहस के दम पर यह मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का भी डटकर सामना करते हैं. ये खर्चे खूब करते हैं लेकिन इनके पास जमीन जायदाद अच्छी होती है. इन्हें ससुराल से भी धन मिलता रहता है. इन्हें कुछ जोखिम भरे कामों से भी धन मिलता है लेकिन इन्हें उन मामलों में सावधानी से काम लेना चाहिए.


लाल रंग का उपयोग करता है निहाल
प्रत्येक महीने की 9, 18 व 27 तारीख और रविवार, सोमवार, मंगलवार व गुरुवार का दिन इस मूलांक वालों के लिए शुभ होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 09 के लिए लाल, गुलाबी, मेजेन्टा, हल्का मेहरून, केसरिया, हल्का पीला रंग शुभ साबित होता है. अपने आस-पास इन रंगों का अधिक से अधिक प्रयोग सफलता और भाग्योन्नति में सहायक होता है.


दुर्घटना के प्रति रहना होगा सचेत
मूलांक 9 वाले सामान्तः बुखार, सिर दर्द, चोट, रक्तविकार, उदर रोग आदि से कष्ट का सामना करते हैं. आग और केमिकल के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त होने का भय भी रहता है. इसलिए इन लोगों को सचेत रहते हुए काम करना चाहिए.


हनुमान कृपा से बढ़ता है यश 
हनुमान जी की उपासना करने से सभी समस्या शीघ्र ही समाप्त हो जायेगी. घर में यदि क्लेश है तो मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करे सब ठीक हो जाएगा. नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक समृद्धि, मान सम्मान तथा यश की प्राप्ति होगी.