Astrology, Planets Transit, Eating Habit: ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताये गए हैं, जिनके माध्यम से कुंडली के ग्रहों को मजबूत करने यानी उनकी शुभता बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा रत्न के धारण करने और पूजा करने से भी कुंडली के ग्रह शुभ असर डालते हैं. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का ख़ास संबंध हमारे खाने से भी होता है. हमारे खाने भी कुंडली के ग्रहों की शुभता बढ़ाने में मदद करते हैं. आइए जानें किस ग्रह का संबंध किस अन्न से है?



  • सूर्य ग्रह : ज्योतिष के मुताबिक, कुंडली में सूर्य ग्रह की मजबूती और उनकी शुभता बढ़ाने के लिए गुड़, आम, गेंहू का सेवन करना चाहिए और तांबे के पात्र में रखे जल को पीना चाहिए.

  • चन्द्र ग्रह : चंद्रमा का प्रभाव मन पर पड़ता है. चंद्रमा की शुभता के लिए दूध और दूध से बने पदार्थ, गन्ना, चीनी मिठाई और आइसक्रीम आदि पदार्थों का सेवन उत्तम माना गया है. चांदी के पात्र में रखे पानी को पाने से कुंडली के चंद्रमा मजबूत होते हैं.

  • मंगल ग्रह : कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए शहद, जौ, गुड़ और मसूर की दाल का सेवन करना उत्तम होता है. तांबे या पीतल के पात्र में रखा पानी पीना लाभदायक होता है.

  • बुध ग्रह : हरी दाल, मटर, मूंग, हरी सब्जियां के सेवन और चांदी के पात्र में रखे पानी पीने से कुंडली के बुध मजबूत होते हैं.

  • देवगुरु बृहस्पति : गुरु की शुभता बढ़ाने के लिए चना दाल, बेसन, केला, हल्दी, मक्का, पीली दाल, पीले फल का सेवन करना चाहिए.

  • शुक्र ग्रह: शुक्र ग्रह की मजबूती के लिए त्रिफला, मिश्री, दाल चीनी, मूली आदि का उपयोग करना चाहिए.

  • शनि ग्रह : शनि के प्रकोप से बचने के लिए सरसों और तिल का तेल, काला नमक, उड़द, लौंग, काली मिर्च, तेज पत्ता, अचार, का सेवन करना चाहिए.

  • राहु और केतु : इनके अशुभ प्रभाव से बचने के लिए तिल और सरसों का तेल, उड़द का इस्तेमाल करना चाहिए.


यह भी पढ़ें 


Shukra Gochar 2022: नए साल के पहले शुक्र दो बार बदलेंगे अपनी राशि, इनकी चमक जाएगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.