शादी-ब्याह में आ रही बाधाएं और विलंब को दूर करने के लिए अपना लें ये कारगार उपाय
हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे मनचाहा जीवनसाथी मिले. लेकिन जीवन में विवाह में आ रही बाधाएं व्यक्ति के लिए मानसिक परेशानियां उत्पन्न करती हैं. आइए जानें शादी में हो रही देरी के उपाय के बारे में.
हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे मनचाहा जीवनसाथी मिले. लेकिन जीवन में विवाह में आ रही बाधाएं व्यक्ति के लिए मानसिक परेशानियां उत्पन्न करती हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी शादी में विलंब हो रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र के ये उपाय प्रभावी साबित हो सकते हैं.
देवगुरू बृहस्पति ग्रह को सभी ग्रहों का गुरु कहा जाता है. इसलिए गुरुवार के दिन बृहस्पति की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. शादी-विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए बृहस्पति देव को पीले रंग की वस्तुएं जैसे फूल, फल, कपड़ा, चंदन आदि अर्पित करना चाहिए.
विवाह में आ रही दिक्कतों को दूर करने के उपाय
- विवाह में हो रही देरी को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर स्नान कर लें. साथ ही खाने में केसर और पीली चीजों का सेवन करें.
- वहीं, शादी में देरी का कारण मांगलिक दोष है, तो वे लोग हर मंगलवार संकटमोचन हनुमान जी को लाल सिंदूर अर्पित करें और साथ में गुड़ और आटे के लड्डू का भोग लगाएं. इससे आपको जल्दी शुभ समाचार मिल सकता है.
- सूर्य के कारण होने वाली विवाह में देरी के लिए जातकों को हर दिम ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. जल अर्पित करते समय 'ॐ सूर्याय: नमः' मंत्र का उच्चारण करें.
ज्योतिष अनुसार शनिवार को काले रंग के वस्त्र में काला तिल, साबुत उड़द की दाल, साबुन और लोहे का टुकड़ा बांधकर दान करना शुभ होता है. जल्दी विवाह के लिए हर गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उन पर थोड़ी हल्दी लगाएं और गाय माता को खिलाएं. साथ ही, गौ माता को गुड़ और चने की पीली दाल का भोग लगाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
शीतला अष्टमी पर मां को लगाया जाता है बासी खाने का भोग, जानें भोग लगाने का सही तरीका और शुभ मुहूर्त