Astrology: गुस्से में आग बबूला हो जाती हैं ये 3 राशि की लड़कियां, उस समय मनाना हो जाता है बहुत मुश्किल
Zodiac Sign: ज्योतिष के अनुसार 9 ग्रहों की चाल व्यक्ति जीवन को काफी प्रभावित करती है. ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर ही व्यक्ति की राशि निर्धारित होती है. प्रत्येक राशि के जातक का स्वभाव अलग होता है.
Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 9 ग्रहों की चाल व्यक्ति जीवन को काफी प्रभावित करती है. ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर ही व्यक्ति की राशि निर्धारित होती है. और 12 राशियों में प्रत्येक राशि के जातक का स्वभाव अलग होता है. हर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार व्यवहार करता है. कुछ लोगों को जरा सी बात पर बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और फिर एक दम से शांत हो जाता है. वहीं, दूसरी और कुछ लोग गुस्से में आग बबूला हो जाते हैं और उन्हें शांत करना या मनाना भी उस समय नमुमकिन सा होता है. आज हम ऐसी ही राशि की लड़कियों के बारे में जानेंगे. जिनका गुस्सा काफी तेज होता है. आइए जानें.
कर्क (Cancer)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा है और चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. कुंडली में जब चंद्र ग्रह पर किसी क्रुर ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो इस राशि की लड़कियों का गुस्सा बहुत बढ़ जाता है. ऐसे में जब इन्हें गुस्सा आता है, तो शांत करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं, कई बार ये गुस्से में अपना ही नुकसान कर बैठती हैं.
सिंह (Leo)- इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्यदेव हैं और ये सब ग्रहों का राजा हैं. इसलिए सिंह राशि कि लड़कियों का राजा जैसा स्वभाव होता है. ये लड़कियां बहुत जल्द ही किसी से भी नाराज हो जाती हैं. अगर इस राशि की लड़कियों की कुंडली में शुभ ग्रह सही स्थिति में न हो तो इससे अहंकार बढ़ता है. और इस कारण ये अपना ही नुकसान कर बैठती हैं. ये लड़कियां अपने शत्रुओं को भी कभी माफ नहीं करतीं. अगर ये किसी से नाराज हो जाती हैं तो फिर बहुत ही देर से मानती हैं. इसलिए इन्हें नाराज नहीं करना चाहिए.
वृश्चिक (Scorpio)- इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल ग्रह होने के कारण इसे युद्ध का कारक माना जाता है. जब इस राशि की लड़कियों की कुंडली में शुभ ग्रहों की स्थिति अच्छी नहीं होती तो इन लड़कियों में क्रोध बढ़ने लगता है. ऐसे में इन्हें हद से ज्यादा गुस्सा आने लगता है. जिसे काबू करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इन्हें जब गुस्सा आता है, तो इन्हें शांत करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.