Name Astrology: हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति का नाम उसकी राशि के अनुसार ही रखा जाता है. व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है. नाम के पहले अक्षर का प्रभाव हमारे समस्या जीवन पर देखने को मिलता है. ऐसा ही आज हम जानेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम की लड़कियां किस्मत की काफी धनी होती है. इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियों को लाइफ में सभी सुख प्राप्त होते हैं. ज्योतिष अनुसार जिस घर में इन लड़कियों के शुभ कदम पड़ते हैं, वहां खूब धन-दौलत और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं इन लड़कियों के बारे में. 


ज्योतिष अनुसार जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर D होता है, उन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. ये लड़कियां दिल की साफ होती हैं. मेहनती होने के कारण हर काम में सफलता हासिल करती हैं. जीवन में किसी भी काम के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता. पति से बहुत प्यार करती हैं. परिवार इसके लिए सबकुछ है. कहते हैं कि इनके शुभ कदम जहां पड़ते हैं वहां खुशहाली आ जाती है. ये लड़कियां ससुराल वालों के लिए लकी साबित होती हैं. 



  • L अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां दिल की साफ और बुद्धिमान मानी जाती हैं. ये लड़कियां किसी भी व्यक्ति को दुखी नहीं देख सकतीं. सभी की भावनाओं की कद्र करती हैं. जीवन में इन्हें धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती. पति और ससुराल पक्ष के लिए ये बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं. शादी के बाद जहां जाएंगी वहां के खुशहाली ही फैलाएंगी.

  • M अक्षर के नाम की लड़कियां किस्मत वाली होती हैं. मन की साफ होती है. जो दिल में आता है, वे कह देती हैं. आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है. मेहनती होती है, और मेहनत के दम पर सबकुछ हासिल कर लेती हैं. इतना ही नहीं, ये एक अच्छी लव पार्टनर साबित होती हैं. पति के लिए ये काफी लकी साबित होती है. 

  • P अक्षर के नाम से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां काफी भाग्यवान होती हैं. ये लड़कियां अपने परिवार के लोगों से काफी प्यार करती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से इनके पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं रहती. जिस व्यक्ति से शादी के बंधन में बंधती हैं उसकी किस्मत चमका देती हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद


Gold : 'सोना' पहनना क्यों माना गया है शुभ, इस दिन धारण करने से चमकता है भाग्य