Astrology: ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के जातकों की कमियां और अच्छाइयों के बारे में बताया गया है. शादी के समय अकसर लोग ज्योतिष से कुंडली मिलवाते हैं. लेकिन फिर भी कई बार कुंडली मिलने के बावजूद ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं कि दोनों की आपस में बन नहीं पाती. इसके पीछे कुंडली में कमी नहीं बल्कि व्यक्ति के स्वभाव में कमी का होना होता है. कुछ लोगों के स्वभाव के पीछे उनकी राशि जिम्मेदार होती है. 


कुछ राशि के जातकों को बहुत ज्यादा गुस्सा होता है या फिर वे शुरुआत से ही डोमिनेट किस्म के होते हैं. सामने वाले व्यक्ति को अपनी बातों से दबाना उनका स्वभाव होता है, जिसे कुंडली के आधार पर नहीं बल्कि राशि के आधार पर ही समझा जा सकता है. ऐसे ही आज हम ऐसी लड़कियों के बारे में जानेंगे, जिनका गुस्सा बहुत तेज होता है. स्वभाव से डोमिनेटिंग होती हैं और पति या पार्टनर पर खूब हुकुम चलाती हैं. 


डोमिनेटिंग स्वभाव की होती हैं ये राशि की लड़कियां 


मेष (Aries): ज्योतिष के अनुसार मेष राशि की लड़कियां निडर और साहसी होने के साथ-साथ गुस्‍से की भी तेज होती हैं. अपनी बात के आगे वे किसी की नहीं सुनती. और इसी कराण जिंदगी भर अपने लाइफ पार्टनर पर हुकुम चलाती रहती हैं.  


सिंह (Leo): सिंह राशि के जातक स्वभाव से बहुत रौबीले और कॉफीडेंट होते हैं. दूसरे के आगे ये लोग अपनी बात बहुत मजबूती से रखते हैं. और इनका ये स्वभाव पति पर भारी साबित होता है. सिंह राशि की लड़कियों के आगे पति की कभी नहीं चलती. हर काम ये  अपने हिसाब से ही काम करवाती हैं.  


कन्या (Virgo): ज्योतिष के अनुसार कन्‍या राशि की लड़कियां  वैसे तो बहुत ही अच्‍छी लाइफ पार्टनर साबित होती हैं. पति को लेकर केयरिंग स्वभाव होता है. लेकिन किसी भी मामले में खुद को ही तरजीह देना इनका स्वभाव होता है. इस मामले में वे खासी डोमिनेटिंग होती हैं. 


मकर (Capricorn): मकर राशि की लड़कियां स्वभाव में काफी तेज-तर्रार होती हैं. डोमिनेंट करने के मामले में ये पति और बॉयफ्रेंड दोनों को ही काबू में रखती हैं. वे हमेशा अपनी मर्जी चलाती हैं और हर काम को अपने तरीके से ही करना पसंद होता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Welcome 2022: New Year 2022 के इन Messages से दोस्तों और प्रियजनों को कराएं पास होने का अहसास, भेजें ये खूबसूरत Greetings


Pradosh Vrat 2021: साल का अंतिम प्रदोष व्रत आज, भोलेनाथ की भक्ति के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल