Astrology: इन 4 राशि के लोगों से पंगा लेने से पहले कई बार सोंचे, मरते दम तक निभाते हैं दुश्मनी
Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की राशि अलग होने के कारण व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व भी अलग होता है. हर राशि की अपनी अलग खामी और खूबी होती है.
![Astrology: इन 4 राशि के लोगों से पंगा लेने से पहले कई बार सोंचे, मरते दम तक निभाते हैं दुश्मनी astrology these 4 zodiac sign people make worst enemies horoscope 2022 Astrology: इन 4 राशि के लोगों से पंगा लेने से पहले कई बार सोंचे, मरते दम तक निभाते हैं दुश्मनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/f9d45bb7ac601340b6297dce5387ef59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की राशि अलग होने के कारण व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व भी अलग होता है. हर राशि की अपनी अलग खामी और खूबी होती है. कुछ राशि के जातक भावुक होते हैं, तो कुछ राशि के जातक गुस्सैल किस्म के होते हैं. वहीं, कुछ जातक साहसी माने जाते हैं. ऐसे ही आज हम बात करेंगे, उन राशि के जातकों के बारे में जो दुश्मनी निभाने में माहिर होते हैं. ये लोग मरते दम तक दुश्मनी निभाते हैं. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मेष (Aries)- ज्योतिष अनुसार मेष राशि के लोग अंहकारी स्वभाव के माने जाते हैं. ये हमेशा खुद को ही श्रेष्ठ समझते हैं. इतना ही नहीं, यही मानसिकता इन्हें दूसरों के साथ अन्याय करवाती है और इसी वजह से इनके दोस्त भी कम होते हैं. मेष राशि के जातक किसी को भी एकदम से दुश्मन बना लेते हैं.
सिंह (Leo)- मान्यता है कि वैसे तो सिंह राशि के जातक किसी को एकदम दुश्मन नहीं बनाते, लेकिन अगर कोई व्यक्ति इनके इमोशन्स के साथ खेलता है, तो ये उसे दुश्मन बनाने में भी देर नहीं लगाते. सिंह राशि के जातकों का स्वभाव ऐसा होता है कि अगर ये किसी को दुश्मन बना लेते हैं तो आखिरी सांस तक दुश्मनी निभाते हैं. इनका गुस्सा काफी तेज होता है और गुस्से में ये लोग काफी अक्रामक, मतलबी और स्वार्थी हो जाते हैं.
वृश्चिक (Scorpio)- इस राशि के जातक थोड़े मतलबी होते हैं. ये अक्सर खुद से ही मतलब रखते हैं. अगर ये किसी से नाराज हो जाते हैं, तो उस व्यक्ति से बदला लेने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं. इन्हें किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं होती. इनके काम पर अगर कोई उंगली उठाता है तो ये दुश्मनी पर उतर आते हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों से संभलकर बातचीत करना ही सही रहता है.
धनु (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों को लेकर ज्योतिषियों का कहना है कि ये जातक ज्यादा समय तक नफरत नहीं रखते. इसलिए किसी भी जातक से बदला लेने में देर नहीं लगाते. इन लोगों को घूमने-फिरने में समय बर्बाद करना पसंद नहीं होता. इनका ध्यान सिर्फ करियर और रोजगार पर होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Ganesha Puja Tips: आज गणपति पूजा में कर लें ये महाउपाय, मिलेगी बप्पा की कृपा, दूर होंगे सब विघ्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)