Astrology Love Plantes: प्यार के सप्ताह में आज हम जानेंगे उन ग्रहों के बारे में जो व्यक्ति के जीवन में प्रेम प्राप्ति में बहुत सहयोगी होती है. वैलेंटाइन डे करीब आने को है. ऐसे में हर कोई अपने प्यार और पार्टनर दोनों को प्रपोज करने की सोच रहा है. लेकिन कई बार ग्रह-नक्षत्र का साथ न मिल पाने के कारण व्यक्ति को निराशा हाथ लगती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में शुभ ग्रहों के प्रभाव से जीवन में अपार सफलता मिलती है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में दो ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं, तो वे लड़कियों के बीच आकर्षण का केंद्र होते हैं. इन ग्रहों के प्रभाव से लड़कियां इन लड़कों पर एकदम से फिदा हो जाती हैं. आइए जानते हैं इन दो ग्रहों के बारे में हम लोग.


शुक्र (Venus)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को जीवन में लव और रोमांस का कारक ग्रह माना जाता है. माना जाता है कि जिन लड़कों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है, वे प्यार के मामले में थोड़ा लकी होते हैं. ये लड़के काफी आकर्षक होते हैं. इनकी अदाएं लड़कियों को एकदम से दीवाना बना देती हैं. इन्हें लग्जरी लाइफ जीना पसंद है. बिजनेस में इन्हें खूब सफलता हाथ लगती है. शुक्र देव के साथ इन्हें मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.  


बुध (Mercury)- ज्योतिष के मुताबिक बुध ग्रह वाणी, व्यापार और सेंस ऑफ ह्यूमर का कारक माना गया है. कहते हैं कि बुध ग्रह के कुंडली में शुभ स्थिति में होने पर व्यक्ति का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होता है. ये लोग अपने बातचीत के अंदाज से ही लोगों का दिल जीत लेते हैं. मान्यता है कि जिन पर बुध ग्रह मेहरबान होते हैं उन लड़कों से लड़कियां एकदम आर्षित हो जाती हैं. 


वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं शुक्र ग्रह


ज्योतिष जानकारों का मानना है कि वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. और जब इन राशियों के जातकों की कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में आता है, तो जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन रोमांस और प्यार से भरपूर रहता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Vastu Tips For Curtains: घर के पर्दों में भी छिपा है आपकी परेशानियों का हल, वास्तु के इन नियमों का पालन से दूर होंगी समस्याएं


Falgun Month 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है फाल्गुन माह, जानें व्रत और त्योहार