ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का स्वभाव उसके आसपास के माहौल, उसकी आदतों और जीवन की परिस्थितियों पर निर्भर करता है. वहीं, व्यक्ति की राशि के आधार पर भी उसके स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. व्यक्ति की राशि से ही उसकी पर्सनालिटी और भविष्य के बारे  में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है. आज हम ऐसी ही राशि के जातकों के बारे में जानते हैं, जिनके जातक बहुत ही जिद्दी स्वभाव के होते हैं और सभी कार्य अपने मर्जी के मुताबिक करते है. 


स्‍वभाव से जिद्दी होते हैं इन राशियों के लोग 


कर्क राशि (Cancer)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के लोग ऊर्जावान, निडर और निष्‍ठा से काम करने वाले माने जाते हैं. ये लोग खासे जिद्दी होते हैं. इस लोगों से अकड़ या गुस्से से काम करना मुश्किल है. प्यार के दम पर फिर भी कुछ काम कर देते हैं. 


सिंह राशि (Leo)- इस राशि के जातकों को ईमानदार, मेहनती और वफादार माना जाता है. झूठ और धोखा देने वाले लोग इन्हें एक आंख नहीं भाते. अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करे तो उससे बदले लिए बिना आराम से नहीं बैठते. इस मामले में बहुत ही जिद्दी माने जाते हैं. ये लोग हमेशा अपने मन की ही करते हैं.  


मकर राशि (Capricorn)- ज्योतिषीयों अनुसार इस राशि के लोग भी जिद्दीपन में सबसे आगे होते हैं. उनकी यह जिद जीवन में उन्हें बड़ी सफलता दिलाती है. लेकिन कई बार ‍ज्यादा ही मनमर्जीके मालिक हो जाते हैं और इस समय वे किसी की नहीं सुनते. इसका खामियाजा उन्हें जीवन भर भुगतना पड़ता है. 


मीन राशि (Pisces)- इस राशि वाले जातकों के इरादे पक्‍के होते हैं. ये लोग जो कार्य करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही रहते हैं. ये लोग न तो चुनौतियों से घबराते हैं और न ही स्वाभिमान के साथ समझौता करते हैं. किसी के आगे इन्हें झुकना कतई पसंद नहीं होता. इस जिद के चलते उन्हें कभी-कभी नुकसान उठाना पड़ता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


आज रंग पंचमी पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने का है खास मौका, इन उपायों को करते ही होने लगती है पैसों की बरसात


चैत्र माह में आएंगे ये प्रमुख पर्व, जानें नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और राम नवमी के अलावा व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट